I.N.D.I.A. BLOC Mega Rally : दिल्ली के रामलीला मैदान में विपक्ष के I.N.D.I.A. ब्लॉक की महारैली में राहुल गांधी, अखिलेश यादव और शरद पवार से लेकर फारूक अब्दुल्ला समेत कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए. इस दौरान सीएम अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता ने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा.
31 March, 2024
I.N.D.I.A. BLOC Mega Rally : दिल्ली के रामलीला मैदान में ‘लोकतंत्र बचाओ रैली’ (Loktantra Bachao Rally) में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने कहा कि मेरे पति को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जेल में डाल दिया. क्या उन्होंने एक पार्टी मुखिया और वर्तमान मुख्यमंत्री को जेल में डालकर अच्छा किया है? उन्होंने कहा कि बीजेपी के लोग कह रहे हैं कि केजरीवाल जेल में हैं, अब उन्हें अपने पद से त्यागपत्र देना चाहिए. क्या उन्हें अब इस्तीफा दे देना चाहिए.
सुनीता केजरीवाल ने मुख्यमंत्री का संदेश पढ़ते हुए कहा कि मुझे टूट-टूट कर नींद आती है. मैं भारत माँ के बारे में सोचता हूं, भारत मां बहुत दुखी है, दर्द से कराह रही है. भारत को बहुत पीड़ा होती है जब
- लोगों को महंगाई के कारण 2 वक़्त की रोटी नहीं मिलती.
- बच्चों को शिक्षा नहीं मिलती.
- लोगों को इलाज नहीं मिलता.
- बिजली के लंबे-लंबे कट लगते हैं.
- सड़कें टूटी हुई हैं.
एक महान राष्ट्र का निर्माण करें
सुनीता ने कहा कि तब भारत माँ को बहुत गुस्सा आता है जब कुछ नेता लच्छेदार भाषण देते हैं, अपने दोस्तों के साथ देश को लूटते हैं. उन्होंने कहा कि मैं भारत के 140 करोड़ लोगों को आमंत्रित करता हूं, आइए मिलकर हम एक नया भारत बनायें, एक महान राष्ट्र का निर्माण करें. जहां सभी बच्चों को अच्छी शिक्षा, लोगों को इलाज मिलेगा, जहां लोगों को 24 घंटे मुफ़्त बिजली मिलेगी. वहीं, सुनीता केजरीवाल ने आगे कहा कि मैं (अरविंद केजरीवाल का संदेश पढ़ती हुई) INDIA ब्लॉक की तरफ से भारतवासियों को छह गारंटी देता हूं. जिसमें मुख्य रूप से
1) पूरे देश मे 24 घंटे बिजली
2) पूरे देश मे गरीबों की बिजली मुफ़्त
3) हर गांव, मोहल्ले में शानदार सरकार स्कूल बनाएंगे
4) हर गांव, मोहल्ले में मोहल्ला क्लिनिक
5) किसानों को स्वामीनाथन आयोग के तहत फसल के सही दाम दिलाएंगे
6) दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाएंगे
ये भी पढ़ें- I.N.D.I.A ब्लॉक की दिल्ली में ‘लोकतंत्र बचाओ’ महारैली, राहुल गांधी समेत कई बड़े नेता होंगे शामिल