Parliament Session 2024 : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लोकसभा में विपक्ष के सवालों का जवाब दिया. उन्होंने कहा कि INDI गठबंधन को जनता ने विपक्ष में बैठने का जनादेश दिया है.
02 July, 2024
Parliament Session 2024 : संसद के दोनों सदनों (लोकसभा और राज्यसभा) में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर सोमवार (01 जुलाई) से चर्चा जारी है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने अपने संबोधन में विपक्ष के सवालों का जवाब दिया. उन्होंने कहा कि देश की जनता ने सरकार को हर कसौटी पर जांचने के बाद लगातार तीसरी बार सेवा करने का मौका दिया है. लोग कह रहे हैं कि बीते 10 वर्षों के दौरान केंद्र सरकार ने समर्पण भाव से काम किया है.
गरीबों के लिए सामाजिक कल्याण योजनाएं चलाईं
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विपक्ष जोरदार हमला बोलते हुए बताया कि लोगों ने देखा है कि हमने गरीबों के लिए कई कल्याण योजनाएं चलाईं और समर्पण भाव से काम किया. उन्होंने कहा कि हमारे लिए जन सेवा ही ईश्वर की सेवा है. वह सिर्फ कुछ लोगों को लोगों का दर्द समझ सकते हैं, जिन्हें झूठ फैलाने और लोगों को गुमराह करने के बावजूद लोकसभा चुनावों में भारी हार का सामना करना पड़ा.
कांग्रेस पार्टी देश में अराजकता फैलाने में लगी
पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस देश में अराजकता का माहौल बना रही है. उत्तर में जाकर पश्चिम के खिलाफ, दक्षिण में जाकर उत्तर के खिलाफ बोलते हैं. कांग्रेस पूरे देश में एक जाति को दूसरी जाति में लड़ाने का काम कर रही है. कांग्रेस देश में आर्थिक अराजकता को फैलाने के लिए सुनियोजित तरीके से काम करने में लगी है.