INDIA Bloc Mega Rally : राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी विपक्ष की सबसे बड़ी पार्टी है. हमारे सारे के सारे बैंक अकाउंट बंद कर दिए गए हैं. चुनाव के बीच में देश की सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी के अकाउंट सीज करने का मतलब है कि हम चुनाव नहीं लड़ पाएं.
31 March, 2024
INDIA BlOC Mega Rally : दिल्ली में आयोजित आम आदमी पार्टी की तरफ से इंडिया गठबंधन की लोकतंत्र बचाओ रैली में विपक्ष के नेता केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर बरसे. विपक्ष के मुख्य नेताओं ने सीएम अरविंद केजरीवाल और हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी की निंदा करते हुए देशवासियों से संविधान और लोकतंत्र को बचाने के लिए इस लोकसभा चुनाव में I.N.D.I.A. ब्लॉक को वोट डालने के लिए आग्रह किया. इसी कड़ी में कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि आज कल देश में आईपीएल के मैच चल रहे हैं, उन्होंने इस दौरान जनता से पूछा कि क्या आपने मैच फिक्सिंग शब्द कभी सुना है? राहुल गांधी ने कहा कि जब बेईमानी से अंपायर पर दबाव डालकर, प्लेयर को खरीदकर और टीम के कप्तान को डराकर मैच जीता जाता है, तो उसे क्रिकेट की भाषा में मैच फिक्सिंग कहा जाता है. हमारे सामने आज लोकसभा का चुनाव है, हमारी टीम में से दो खिलाड़ियों को अरेस्ट करके जेल में डलवा दिया गया है. नरेन्द्र मोदी इस चुनाव में मैच फिक्सिंग करने की कोशिश कर रहे हैं. उनका 400 पार का नारा बिना ईवीएम और बिना मैच फिक्सिंग के 180 पार नहीं होने जा रहा है.
हमारे सारे बैंक अकाउंट रद्द किए गए : राहुल गांधी
राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी विपक्ष की सबसे बड़ी पार्टी है. हमारे सारे के सारे बैंक अकाउंट बंद कर दिए गए हैं. चुनाव के बीच में देश की सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी के अकाउंट सीज कर दिए गए. हमें अब कैंपेन चलाना है, लोगों को प्रदेशों में भेजना है, पोस्टर लगवाने हैं. लेकिन हम किसी भी तरह से प्रभावी प्रचार न करवा पाएं उसके लिए भाजपा सरकार ने हमारे सारे संसाधन छीन लिए हैं. इस पर मैं पूछना चाहता हूं कि देश में यह कैसा चुनाव हो रहा है. नेताओं को धमकाया जा रहा है और पैसे देकर सरकारों को गिराया जा रहा है. जो नेता खरीदे नहीं जा पा रहे हैं उन्हें जेल में डलवा दिया जा रहा है. यह पूरी की पूरी मैच फिक्सिंग की कोशिश की जा रही है.
दो चुने हुए मुख्यमंत्रियों को जेल में डलवा दिया गया
उन्होंने आगे कहा कि चुनाव आयोग के लोगों को नरेंद्र मोदी जी ने बैठाया, दो चीफ मिनिस्टरों को जेल में डलवा दिया. चुनाव से कुछ ही महीनों पहले या छह महीने बाद जेल में डलवा देते. लेकिन चुनाव से करीब 2 महीने पहले ऐसा खेल खेला गया कि दो चुने हुए मुख्यमंत्रियों को जेल में डलवा दिया. हमारे बैंक अकाउंट बंद करवा दिए गए, अगर बंद करवाने थे तो चुनाव से छह महीने पहले या छह महीने बाद करवा देते. तो उस दौरान कोई फर्क नहीं पड़ता, लेकिन आप लोग चाहते हो कि विपक्ष किसी भी तरह से चुनाव नहीं लड़ पाए. इसलिए आपने इलेक्शन कमीशन में अपने लोग बैठाए और हमारे बैंक अकाउंट को रद्द कर दिए. आप लगातार ज्यूडिशरी पर दबाव बना रहे हैं. क्योंकि आप ने तैयारी कर ली हैं कि मैच फिक्स जाए और संविधान रद्द कर दिया जाए.
ये भी पढ़ें- I.N.D.I.A ब्लॉक की महारैली में उद्धव ठाकरे, तेजस्वी यादव और कल्पना सोरेन ने दिखाए तेवर, जानें क्या कुछ कहा