INDIA Block Maharaily in Delhi : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद आम आदमी पार्टी की तरफ से आयोजित विपक्षी गठबंधन इंडिया ब्लॉक की महारैली रविवार को रामलीला मैदान में शक्ति प्रदर्शन दिखाएगा.
31 March, 2024
INDIA Block Maharally : दिल्ली में रविवार को आम आदमी पार्टी ने विपक्षी पार्टियों का ब्लॉक INDIA ने लोकतंत्र को बचाने के लिए महारैली रामलीला मैदान में होने जा रही है. महागठबंधन की इस रैली के बाद रामलीला मैदान के आसपास दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं. इसके साथ ही मैदान के मैनगेट के बाहर अर्धसैनिक की टुकड़ी की तैनाती की है. इस महारैली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकरार्जुन खरगे, राहुल गांधी और एनसीपी (एसपी) के अध्यक्ष शरद पवार समेत कई बड़े नेता शामिल होंगे.
INDIA Block Maharally Highlights
- महारैली को लेकर दिल्ली यातायात पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है. लोगों से अपील की है कि वह रैली के मद्देनजर यात्रा का मार्ग चुनें.
- इस रैली में अखिलेश यादव और मल्लिकार्जुन समेत 2 दर्जन से अधिक नेता शामिल होंगे.
- रैली के लिए समर्थकों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई है.
महारैली के जरिए विपक्ष करेगा शक्ति प्रदर्शन
राजधानी दिल्ली में विपक्षी पार्टियों की ओर से यह महारैली लोकतंत्र को बचाने के लिए की जा रही है. इसको अरविंद केजरीवाल की पिछले हफ्ते गिरफ्तारी के बाद आयोजित की गई है, लेकिन इसे लोकसभा चुनाव को देखते हुए विपक्ष की ओर से शक्ति प्रदर्शन के रूप में भी देखा जा रहा है. इसके साथ ही उम्मीद की जा रही है कि विपक्षी गठबंधन प्रवर्तन निदेशालय, सीबीआई और इनकम टैक्स द्वारा कथित रूप से दुरुपयोग के खिलाफ जोरदार ढंग से आवाज उठाएगा.
केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ लोग इकट्ठा हो रहे हैं
दिल्ली की शिक्षा मंत्री ने रामलीला मैदान में महारैली शुरू होने से पहले कहा कि रविवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफी लोग बड़ी संख्या में इकट्ठा हो चुके हैं. दिल्ली के लोग जानते हैं कि सीएम केजरीवाल की वजह से उनकी जिंदगी बदली है. इसलिए राजधानी के लोग रामलीला मैदान में इकट्ठा हो रहे हैं.
विपक्षी नेताओं पर हमला किया जा रहा है
कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने कहा कि इंडिया गठबंधन ने मुंबई में अपनी पहली रैली आयोजित की थी. यह हमारी ऐसी दूसरी रैली है. जिस तरह से उन्होंने (मोदी सरकार) देश में विपक्षी नेताओं पर हमला करना शुरू कर दिया है, उसे देखते हुए इस रैली की जरूरत थी. दिल्ली में इंडिया ब्लॉक की ‘लोकतंत्र बचाओ’ रैली में शामिल हुए हैं.
लोकतंत्र को बचाने और तानाशाही को खत्म करने की जरुरत
इंडिया ब्लॉक की तरफ से आयोजित ‘लोकतंत्र बचाओ’महारैली में शामिल होने के लिए झारखंड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं. इसी बीच उन्होंने कहा कि हमें लोकतंत्र को बचाने और देश में तानाशाही को खत्म करने की जरूरत है.
ये भी पढ़ें- पूर्णिया में टूटा महागठबंधन, बीमा भारती के सामने होंगे पप्पू यादव