CII Annual Summit: विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा हर देश पर लागू होगी. ये निश्चित रूप से हम पर लागू होगी.
CII Annual Summit: विदेश मंत्री एस. जयशंकर (Foreign Minister S. Jaishankar) ने शुक्रवार को चीन का संदर्भ देते हुए कहा कि भारत अपने राष्ट्रीय हितों को दाव पर किसी देश के साथ व्यापार को प्राथमिकता नहीं देगा. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आयोजित सीआईआई वार्षिक व्यापार शिखर सम्मेलन 2024 (CII Annual Business Summit 2024) में विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा हर देश पर लागू होगी. ये निश्चित रूप से हम पर लागू होगी. उन्होंने कहा कि भारत ने चीन के साथ व्यापार से इन्कार नहीं किया है, लेकिन हमें सावधानी बरतने की जरूरत है.
अमेरिका और चीन के बीच प्रतियोगिता
उन्होंने कहा कि कुछ देशों के साथ संबंधों को जारी रखने के लिए हमें अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा को ध्यान में रखना होगा. विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा कि आज हमें अमेरिका और चीन के बीच बड़े कॉम्पिटिशन की भावना के साथ पेश किया जा रहा है जो कि गलत नहीं है. मुझे लगता है कि यह एक बड़ा मुद्दा है.
व्यवसाय अब केवल शुद्ध व्यवसाय नहीं रहा
बड़ी बात यह है कि बढ़ते व्यावसायिक विकल्पों में राष्ट्रीय सुरक्षा को ध्यान में रखना होगा. यह हर देश पर लागू होगा. यह हम पर जरूर लागू होगा. मेरा मानना है कि व्यवसाय अब केवल शुद्ध व्यवसाय नहीं रह गया. कई मायनों में ऐसा नहीं हुआ है, लेकिन अक्सर ये एकतरफ़ा तरीके से नहीं हुआ है. मुझे लगता है कि ये दुनिया भर में बहुत ज्यादा प्रचलित व्यावसायिक प्रथा बन जाएगी.
चीन के उत्पादों पर भारी टैरिफ लगाया यूएस ने
गौरतलब है कि पिछले दिनों अमेरिका में सत्तासीन राष्ट्रपति जो बाइडन की सरकार ने चीन के कई उत्पादों पर भारी-भरकम टैरिफ लगाने का एलान किया. मिली जानकारी के अनुसार, टैरिफ इलेक्ट्रिक व्हीकल, बैटरी, पीपीई किट, मेडिकल ग्लव्स, फेस मास्क, इंजेक्शन में इस्तेमाल होने वाले सिरींज और नीडल, नेचुरल ग्रेफाइट जैसे मिनरल्स समेत कई उत्पादों पर लगाए गए हैं.