Agniveer Row: राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने दावा किया कि जब उन्होंने वीर शहीदों के परिवार से मुलाकात की तो जो सच्चाई सामने आई वह चौंकाने वाली है. उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार ने अग्निवीरों को मिलने वाले मुआवजे को लेकर झूठ बोला.
04 June, 2024
Agniveer Row: भारतीय सेना ने कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के अग्निवीर से जुड़े दावों को खारिज कर दिया है. दरअसल, बीते दिन कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक वीडियो पोस्ट शेयर कर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पर सदन में झूठ बोलने का आरोप लगाया था. उन्होंने कहा कि जब ‘मैंने संसद में अग्निवीर से जुड़ा मुद्दा उठाया तो रक्षा मंत्री ने बड़ी सफाई से पल्ला झाड़ लिया’. राहुल ने दावा किया कि जब उन्होंने वीर शहीदों के परिवार से मुलाकात की तो जो सच्चाई सामने आई वह चौंकाने वाली है. उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार ने अग्निवीरों को मिलने वाले मुआवजे को लेकर झूठ बोला. साथ ही सदन और देश को गुमराह किया. यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. यह वीर शहीदों के परिवार का अपमान है.
राहुल गांधी के आरोपों को किया खारिज
इन आरोपों पर भारतीय सेना ने बयान जारी किया है. साथ ही राहुल गांधी की ओर से किए जा रहे दावों को भी खारिज कर दिया. सेना के आधिकारिक X हैंडल पर एक पोस्ट किया गया. पोस्ट में सेना की ओर से अग्निवीर अजय कुमार को मिलने वाले भत्ते पर स्पष्टीकरण दिया गया और कहा कि सोशल मीडिया पर कुछ पोस्ट से पता चला है कि कर्तव्य निभाते हुए अपनी जान गंवाने वाले अग्निवीर अजय कुमार के परिजनों को मुआवजा नहीं दिया गया है. भारतीय सेना अग्निवीर अजय कुमार के सर्वोच्च बलिदान को सलाम करती है. उनका अंतिम संस्कार पूरे सैन्य सम्मान के साथ किया गया.
सरकार ने किया 8.39 लाख का भुगतान
सेना के बयान में आगे कहा गया कि कुल देय राशि में से अग्निवीर अजय के परिवार को पहले ही 98.39 लाख रुपये का भुगतान किया जा चुका है. अग्निवीर योजना के प्रावधानों के अनुसार, लगभग 67 लाख रुपये की अनुग्रह राशि और अन्य लाभ, पुलिस सत्यापन के तुरंत बाद भुगतान किए जाएंगे. साथ ही सेना ने कहा कि कुल राशि लगभग 1.65 करोड़ रुपये होगी. सेना ने इस बात पर जोर दिया कि शहीद हुए सैनिकों के परिजनों को देय भत्ते का भुगतान शीघ्रता से किया जाता है, जिसमें अग्निवीर भी शामिल हैं. वहीं इस जानकारी पर रक्षा मंत्रालय ने अपना बयान जारी किया. रक्षा मंत्रालय ने भी कहा कि भारतीय सेना अग्निवीरों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है.