Swati Maliwal Case : स्वाति मालीवाल मारपीट मामले में मेडिकल रिपोर्ट सामने आ गई है. इसके अनुसार मालीवाल के बाएं पैर के पिछले हिस्से में चोट लगी है.
18 May, 2024
Swati Maliwal Case : आम आदमी पार्टी (AAP) की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) के साथ मारपीट के आरोप में विभव कुमार (Vibhav Kumar) को गिरफ्तार कर लिया गया है. अब मालीवाल की मेडिकल रिपोर्ट सामने आई है और उसके अनुसार बाएं पैर के पिछले हिस्से और दाहिने गाल पर चोट के निशान हैं.
विभव ने मारे 7-8 थप्पड़ और लात
वहीं FIR में मालीवाल ने दावा किया कि विभव कुमार ने उन्हें पूरी ताकत से बार-बार मारा और साथ ही लात और सात से आठ बार थप्पड़ मारे थे. एम्स की उनकी प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार, मालीवाल को लगभग 3×2 सेमी आकार के बाएं पैर के पृष्ठीय पहलू पर और दाहिनी आंख के नीचे दाहिने गाल की कोहनी पर लगभग 2×2 सेमी आकार की चोट के निशान हैं.
विभव पर बदसलूकी का भी लगा आरोप
स्वाति मालीवाल 13 मई, 2024 को अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) से मिलने के लिए सुबह करीब 9 बजे मुख्यमंत्री आवास पहुंची थी. वहां जाने के बाद उन्होंने विभव पर आरोप लगाया कि मारपीट और बदसलूकी की है. इस दौरान उनके कपड़े तक फाड़ दिए गए. इस घटना के बाद स्वाति ने 16 मई को शाम 6:15 बजे दिल्ली पुलिस में FIR दर्ज करवाई थी.