19 February 2024
झारखंड के सीएम चंपई सोरेन ने सूबे की पिछली बीजेपी सरकार पर निशाना साधा। सीएम ने दावा किया कि बीजेपी ने अपने कार्यकाल के दौरान सोशल, इकॉनॉमिक, शैक्षिक और इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के लिए कुछ नहीं किया। आज सीएम चंपई सोरेन हजारीबाग में विनोबा भावे कॉलेज में आवास योजना ‘अबुआ आवास’ के तहत एक कार्यक्रम में शामिल हुए। यहां उन्होने लाभार्थियों को अप्रूवल लेटर बांटे। कार्यक्रम में हजारीबाग, रामगढ़, कोडरमा और चतरा जिले में रहने वाले योजना के लाभार्थी शामिल हुए।
‘बीजेपी ने सिर्फ शासन किया विकास नहीं‘
सीएम ने आरोप लगाया कि बीजेपी ने साल 2000 में राज्य के गठन के बाद से ज्यादातर समय तक प्रदेश में शासन किया। लेकिन उसने राज्य में विकास के लिए कुछ नहीं किया। उन्होंने कहा कि जब 2019 में हेमंत सोरेन सरकार सत्ता में आई। तो उसने रोटी, कपड़ा, मकान और शिक्षा के विकास पर ध्यान दिया। सीएम ने कहा कि पिछली हेमंत सोरेन सरकार ने बार-बार केंद्र से आवास की मांग की। जब इनकार कर दिया गया। तो हेमंत सोरेन ने राज्य के फंड से आवास देने का फैसला किया। चंपई सोरेन ने कहा कि झारखंड में 2027 तक प्रदेश का कोई भी गरीब बेघर या पक्के मकान से वंचित नहीं रहेगा।