17 February 2024
पश्चिम बंगाल सरकार ने करोड़ों रुपये के राशन वितरण घोटाला मामले के आरोप में जेल में बंद ज्योतिप्रिय मलिक पर बड़ा एक्शन लिया है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश पर ज्योतिप्रिय मलिक को वन मंत्री के पद से हटा दिया गया है। और ये विभाग अब बीरबाहा हांसदा को सौंप दिया गया है।
बीरबाहा हांसदा वन एवं स्वयं सहायता-स्वरोजगार समूह राज्य मंत्री की जिम्मेदारी संभाल रही हैं। एक अधिकारी ने बताया कि यह फैसला सीएम ममता की सलाह से लिया गया है। राजभवन से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने संविधान के अनुच्छेद 166(3) के तहत मलिक को तत्काल प्रभाव से मंत्री पद से बर्खास्त कर दिया है।
27 अक्टूबर को गिरफ्तार
ED ने पिछले साल 27 अक्टूबर को पश्चिम बंगाल के वन मंत्री ज्योतिप्रिय मलिक को कथित राशन घोटाला मामले में गिरफ्तार किया था। ED की टीम 27 अक्टूबर की सुबह 8 बजे के करीब मलिक के घर पहुंची थी। 20 घंटे तक ED ने मलिक के घर और दूसरे 7 ठिकानों पर तलाशी अभियान चलाया था।