Lok Sabha Election 2024 : महाआर्यमन ने कहा कि मध्य प्रदेश के विकास के लिए मेरे पास कई सेक्टरों के लिए प्लान है. इसमें हमको काफी बढ़ावा मिल सकता है, जैसे कि मध्य प्रदेश आईटी का एक बड़ा क्षेत्र बनता जा रहा है.
08 April, 2024
Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा चुनावी प्रक्रिया के बीच केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) और उनका बेटा महाआर्यमन सिंधिया (Mahaaryaman Scindia) भारतीय जनता पार्टी (BJP) के लिए प्रचार कर रहे हैं. इसी बीच महाआर्यमन ने कहा कि पूरे देश और मध्य प्रदेश में शिक्षा के लिए एक प्लान बनाया गया है. क्योंकि हमारे देश के प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री मोहन यादव (CM Mohan Yadav) शिक्षा प्रेमी हैं. वो काफी कॉलेज, यूनिवर्सिटी, मेडिकल कॉलेज और अप-स्किलिंग सेंटर खोलने जा रहे हैं. जिससे एक व्यक्ति किसी एक एरिया में कार्य कर रहा है तो वह आसानी से दूसरे सेक्टर में जुड़ने के लिए अप-स्किलिंग सेंटर के माध्यम से जुड़ सकता है.
इंडस्ट्रीज सेक्टर में MP कर रहा है विकास : महाआर्यमन
महाआर्यमन ने कहा कि मध्य प्रदेश के विकास के लिए मेरे पास कई सेक्टरों के बारे में प्लान हैं. इसमें हमको काफी बढ़ावा मिल सकता है, जैसे कि मध्य प्रदेश आईटी का एक बड़ा क्षेत्र बन रहा है. इसमें मुख्य रूप से बड़ी गाड़ियां का मैन्युफैक्चरर, टायर्स, जेके सीमेंट बड़ी इंडस्ट्रीज मध्य प्रदेश में आ रही हैं. उन्होंने कहा कि अडाणी पावर का सबसे ज्यादा निवेश एमपी में आ रहा है और मैं चाहता हूं कि इस प्रदेश को इंडस्ट्रियल और टूरिस्ट हब बनाया जाए. क्योंकि हमारे राज्य में महल, किलें, विशाल मंदिर होने के साथ महाकाल हमारे क्षेत्र में हैं. महाआर्यमन आगे कहा कि अगर आपको सबसे जंगल से लगाव है तो पूरे देश में सबसे ज्यादा नेशनल पार्क मध्य प्रदेश में हैं. वहीं अगले दो-तीन महीनों में मध्य प्रदेश प्रीमियर लीग शुरू करने की योजना के बारे में बात करते हुए सिंधिया ने कहा कि इसका लक्ष्य व्यापार, खेल और जनता को जोड़ना है.
माई मंडी स्टार्टअप ने दिया आम लोगों को मंच
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने’माई मंडी’ स्टार्टअप के बारे में बात करते हुए कहा कि मैंने ग्वालियर, आगरा, लखनऊ, अशोक नगर, शिवपुरी सहित टियर दो, थ्री और फोर शहरों के लिए ‘माई मंडी’ नाम का मंच बनाया है, जहां बड़ी कंपनियां जैसे अमेजन, स्विगी, जोमैटो नहीं हैं और ऐसा इसलिए है क्योंकि इन राज्यों में किराना स्टोर की नेटवर्किंग काफी मजबूत है. यहां गुना में भी आपको दस फीट की दूरी पर किराना स्टोर मिल जाएगा. इससे किराना दुकानों की नेटवर्किंग मजबूत हो जाती है और उन्हें एक ऐसा मंच मिल जाता है जो उन्हें ज्यादा पैसा कमाने का मौका देता है.