Home Politics RSS नेताओं से मिले Kerala के ADGP! CPI-M ने की जांच की मांग, पूछा- क्या था बैठक का इरादा

RSS नेताओं से मिले Kerala के ADGP! CPI-M ने की जांच की मांग, पूछा- क्या था बैठक का इरादा

by Divyansh Sharma
0 comment
RSS नेताओं से मिले Kerala के ADGP! CPI-M के वरिष्ठ नेता की जांच की मांग, पूछा- क्या था बैठक का इरादा- Live Times

Kerala ADGP meets RSS Leaders: CPI-M नेता टी पी रामकृष्णन ने दावा किया कि ADGP एम आर अजित कुमार ने RSS नेता दत्तात्रेय होसबले से मुलाकात की बात खुद स्वीकारी है.

Kerala ADGP meets RSS Leaders: केरल की राजनीति में एक बार फिर अचानक से सरगर्मी बढ़ गई है. इस सियासी उबाल का कारण है वरिष्ठ IPS अधिकारी एम आर अजित कुमार (ADGP Ajith Kumar) और RSS के वरिष्ठ नेता दत्तात्रेय होसबले के बीच पिछले साल हुई मुलाकात. सत्तारूढ़ वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (Left Democratic Front) के संयोजक और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी- M (CPI-M) के वरिष्ठ नेता टी पी रामकृष्णन ने इस मुलाकात के कारण और इरादे की विस्तृत जांच की मांग की है. कांग्रेस की ओर से भी इस मुलाकात पर सवाल उठाए गए.

ADGP एम आर अजित कुमार क्यों गए मिलने : CPI-M नेता

CPI-M नेता टी पी रामकृष्णन ने दावा किया कि ADGP एम आर अजित कुमार ने RSS नेता दत्तात्रेय होसबले से मुलाकात की बात खुद स्वीकारी है. सोमवार को मीडिया से बात करते हुए टी पी रामकृष्णन ने कहा कि ” ADGP एम आर अजित कुमार क्यों गए? बैठक का इरादा क्या था? इन चीजों की विस्तार से जांच होनी चाहिए. साथ ही इशारा किया कि सरकार की ओर से हर स्तर पर जांच की जा रही है. ऐसे में उन्होंने इस मुद्दे के सभी पहलूओं के सामने आने की उम्मीद जताई. उन्होंने कहा कि यदि अधिकारी दोषी पाया जाता है, तो सरकार उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेग. इस संबंध में LDF और सरकार का रुख पूरी तरह स्पष्ट है. LDF विधायक पी वी अनवर की ओर से लगातार ADGP के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए जाने के बारे में पूछे जाने पर टी पी रामकृष्णन ने कहा कि वह CPI-M के सदस्य नहीं हैं. अनवर एक विधायक हैं जो LDF के साथ सहयोग कर रहे हैं. इसलिए हम उन्हें उनके स्वतंत्र रुख के खिलाफ कुछ नहीं कह सकते या उन्हें किसी अलग तरीके से काम करने के लिए नहीं कह सकते.

यह भी पढ़ें: Jammu-Kashmir चुनाव में गूंजा PoK का जिक्र, रक्षा मंत्री Rajnath Singh ने दे दिया बड़ा बयान

RSS महासचिव दत्तात्रेय होसबोले से मुलाकात पर छिड़ा विवाद

वहीं, दूसरी ओर CPI-M के केंद्रीय समिति के सदस्य ए विजयराघवन ने कहा कि मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ऐसे व्यक्ति नहीं हैं जो किसी भी तरह के कदाचार का समर्थन करते हैं. उन्होंने कहा कि पार्टी के साथी सरकार में हैं और आरोपों की जांच पहले ही आगे बढ़ चुकी है. उन्होंने मीडिया पर भी इस मामले को लेकर अनावश्यक विवाद पैदा करने का आरोप लगाया. इसके अलावा नई दिल्ली में पत्रकारों से बातचीत करते हुए वरिष्ठ वामपंथी नेता और राज्य के वित्त मंत्री के एन बालगोपाल ने विवाद को कमतर आंकते हुए कहा कि कोई भी यह स्टैंड नहीं ले सकता कि कोई अधिकारी किसी से नहीं मिल सकता.

बता दें कि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि RSS महासचिव दत्तात्रेय होसबोले के अलावा एडीजीपी अजित कुमार ने भी हाल में राज्य की राजधानी में आरएसएस नेता राम माधव से मुलाकात की थी. दावा इस बात का भी है कि केरल के सीएम के करीबी विश्वासपात्र अजित कुमार ने मुख्यमंत्री कार्यालय को स्पष्टीकरण दिया कि उन्होंने पिछले साल मई में त्रिशूर में RSS महासचिव होसबोले से मुलाकात की थी, लेकिन स्पष्ट किया कि यह एक व्यक्तिगत यात्रा थी.

यह भी पढ़ें: Haryana चुनाव से पहले जुबानी हमले हुए तेज, Anil Vij ने कांग्रेस उम्मीदवारों पर लगाए गंभीर आरोप

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2024 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00