आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही है। लालू यादव आज ईडी के पटना स्थित दफ्तर में पेश हुए । जमीन के बदले नौकरी घोटाला मामले में पूछताछ के लिए उन्हें बुलाया गया है । वहीं, लालू यादव के साथ उनकी बेटी और सांसद मीसा भारती भी ईडी दफ्तर पहुंची। जैसे ही लालू यादव ईडी दफ्तर पहुंचे तो बाहर मौजूद आरजेडी कार्यकर्ताओं ने उनके समर्थन में नारेबाजी करनी शुरू कर दी । हालांकि लालू ने सभी से शांति बनाए रखने की अपील की । ईडी की टीम लालू से पूछताछ कर रही है।
आरजेडी ने केंद्र सरकार पर लगाया ये आरोप
इस मामले में लालू यादव ने कहा कि जब भी कोई केंद्रीय जांच एजेंसी हमारे परिवार के किसी सदस्य को पूछताछ के लिए बुलाती है तो हम वहां जाते हैं और उनके साथ सहयोग करते हैं और उनके सभी सवालों का जवाब देते हैं।
वहीं, लालू के ईडी दफ्तर पहुंचने पर पटना ईडी कार्यालय के बाहर मौजूद उनके समर्थकों और पार्टी नेताओं ने केंद्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर अपने विरोधियों के खिलाफ केंद्रीय जांच एजेंसियों का गलत इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है।