Lok Sabha Election 2024: पवन सिंह को बगावत पड़ गई भारी, चुनाव के बीच BJP ने भोजपुरी सिंगर के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है. पवन सिंह और BJP पार्टी के बीच पहले से ही विवाद चल रहा था.
22 May, 2024
Lok Sabha Election 2024: बिहार BJP ने भोजपुरी सिंगर पवन सिंह को एनडीए (NDA) के अधिकारिक उम्मीदवार के खिलाफ स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में लोकसभा चुनाव लड़ने के कारण निष्कासित कर दिया गया है. BJP के बिहार से प्रभारी अरविंद शर्मा (Headquarter Incharge Arvind) ने पवन सिंह के नाम से चिट्ठी जारी की है. इसमें उन्होंने लोकसभा सभा चुनाव में आप राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के अधिकृत प्रत्याशी उपेंद्र कुशवाहा (Authorized Candidate Upendra Kushwaha) के विरोध में चुनाव लड़ रहे हैं. आपका यह काम दल विरोधी है. इसी कारण पार्टी की छवि धूमिल हुई है, इसलिए आपको दल विरोधी का काम करने के लिए प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी के निर्देश पर निष्कासित किया जाता है.
Lok Sabha Election 2024: BJP ने आसनसोल से दिया था टिकट
पवन सिंह ने पहले स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में काराकाट लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने वाले थे. इससे पहले BJP ने उन्हें आसनसोल लोकसभा से टिकट दिया. BJP चाहती थी कि पवन सिंह आसनसोल से चुनाव लड़ें. लेकिन पवन सिंह ने चुनाव लड़ने से इन्कार कर दिया. वहीं, पवन सिंह का मन बिहार के आरा से चुनाव लड़ने का था. जब आरा से केंद्रीय मंत्री और वर्तमान सांसद आरके सिंह (MP RK Singh) को टिकट दिया गया, तब पवन सिंह ने काराकाट से स्वतंत्र चुनाव लड़ने का एलान कर दिया.
Lok Sabha Election 2024: पवन सिंह सोशल मीडिया की ताकत से जनता को भरमा रहे हैं
काराकाट के लोकसभा चुनाव सीट पर सातवें चरण में 1 जून को मतदान होना है. अभी ज्यादातर दलों का ध्यान चौथे और 5वें चरण की लोकसभा सीटों पर है. एनडीए (NDA) ने उपेंद्र कुशवाहा को मैदान में उतारा गया है. इसके अलावा BJP से टिकट न मिलने पर पवन सिंह स्वतंत्र ही मैदान में उतर चुके हैं. महागठबंधन की ओर से कॉम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (Marxist-Leninist) ने राजा राम सिंह को उतारा है जिसे वह काफी खुश भी हैं. NDA वोटर इस नाम पर बंट रहे हैं कि BJP नेता खुले तौर पर उपेंद्र कुशवाहा का साथ दे रहे हैं. उधर, उपेंद्र कुशवाहा कह रहे हैं कि पवन सिंह केवल सोशल मीडीया के जरिए अपनी ताकत दिखाकर जनता को भरमाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें : Swati Maliwal Assault: ‘हज़ारों की फौज खड़ी कर दो, अकेले ही लड़ूंगी’ X पर पोस्ट कर स्वाति ने AAP नेताओं पर लगाए गंभीर आरोप