Lok Sabha Election 2024: चांदनी चौक दिल्ली में बिजनेस का अहम केंद्र है. स्थानीय व्यापारियों का कहना है कि इस चुनाव में उनके लिए आग से होने वाले हादसों से बचाव और सरल टैक्स के मुद्दे अहम हैं.
23 May, 2024
Lok Sabha Election 2024: दिल्ली में लोकसभा की सभी सात सीटों पर छठे चरण में 25 मई को वोट डाले जाएंगे. चांदनी चौक सीट की बात करें तो 2019 में यहां से BJP के डॉक्टर हर्ष वर्धन ने जीत दर्ज की थी. इस बार BJP ने उनके बजाय प्रवीण खंडेलवाल को उम्मीदवार बनाया है. प्रवीण खंडेलवाल का मुकाबला कांग्रेस के तीन बार के लोकसभा सांसद जय प्रकाश अग्रवाल से है. चांदनी चौक दिल्ली में बिजनेस का अहम केंद्र है. स्थानीय व्यापारियों का कहना है कि इस चुनाव में उनके लिए आग से होने वाले हादसों से बचाव और सरल टैक्स के मुद्दे अहम हैं.
चांदनी चौक एक भीड़भाड़ वाला बाजार
ऑल बुलियन एंड ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष ने कहा कि चांदनी चौक एक भीड़भाड़ वाला बाजार है और छोटी- छोटी संकीर्ण गलियां हैं. यहां आग लगने की सबसे बड़ी समस्या रहती है क्योंकि तारों का जाल फैला हुआ है और गर्मी है. कहीं न कहीं दिल्ली में आग लगने की घटना घटती रहती है. दूसरा टैक्सेशन में थोड़ा ईजी टैक्सेशन हो जिसमें टाइम कंप्लायंस कम हो. अभी कानून का कंप्लायंस ज्यादा है, समय ज्यादा खर्च होता है.
वाहनों की आवाजाही पर लगा दी रोक
बता दें कि चांदनी चौक में विकास की योजना के तहत भीड़भाड़ कम करने के लिए प्रशासन ने दिन के समय वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी है. कुछ व्यापारियों का कहना है कि इससे उनके व्यापार में घाटा हो रहा है. दूसरी तरफ लोगों का कहना है कि यहां सुबह नौ बजे से लेकर रात नौ बजे तक कार का आना -जाना बंद कर रखा है. उस वजह से काफी दिक्कत हो रही है. व्यापार को काफी नुकसान हो रहा है और व्यापारी लोग यहां नहीं पहुंच पाते हैं. मालूम हो की शनिवार को छठे चरण में लोकसभा की कुल 58 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. उसके बाद अंतिम चरण की वोटिंग एक जून को होगी और चुनाव के नतीजे चार जून को आएंगे.
यह भी पढ़ें : Pune Accident Case: नाबालिग आरोपी की जमानत रद्द, 5 जून तक भेज दिया गया बाल सुधार गृह