LS Election 2024: आगामी लोकसभा चुनाव के लिए इलेक्शन कमीशन ने तारीखों का एलान कर दिया है, जहां सात चरणों में देश की 543 सीटों पर मतदान होगा, इसी के साथ देश में आदर्श आचार संहिता भी लागू हो गई है.
17 March 2024
North East Lok Sabha Election 2024: भारतीय निर्वाचन आयोग ने शनिवार (16 मार्च 2024) को लोकसभा चुनाव 2024 के लिए तारीखों का एलान कर दिया. चुनाव के लिए मतदान 19 अप्रैल से शुरू होकर 1 जून को खत्म होगा. देश में 543 सीटों पर 7 चरणों में चुनाव होगा. वहीं, पूर्वोत्तर राज्यों (अरुणाचल प्रदेश, असम, मणिपुर, नगालैंड, मेघालय, मिजोरम, त्रिपुरा और सिक्किम) में बीजेपी क्षेत्रीय पार्टियों से गठबंधन कर दबदबा बनाने में लगी हुई है, जबकि कांग्रेस की राजनीतिक जमीन सिकुड़ती जा रही है. लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी पूर्वोत्तर में अपना दम दिखाने में लगी हुई है.
पूर्वोत्तर राज्यों में कब होंगे इलेक्शन?
1) मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार द्वारा की गई घोषणा के मुताबिक, मणिपुर में दो चरणों में मतदान होगा, जिसमें पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल को होगी और दूसरे चरण में लोग 26 अप्रैल को मतदान करेंगे.
2) मिजोरम, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, सिक्किम और मेघालय में भी 19 अप्रैल को वोटिंग होगी.
3) त्रिपुरा में 19 और 26 अप्रैल को मतदान होगा.
जानें सीटों का गणित
पूर्वोत्तर में कई ऐसे राज्य हैं जिसके खाते में एक-दो सीट ही हैं, जिसमें मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, त्रिपुरा, नगालैंड, अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम राज्य शामिल हैं. असम एकमात्र ऐसा राज्य है, जिसमें कुल 14 लोकसभा सीटें हैं. वहीं, पूर्वोत्तर के कुल 8 राज्यों में 25 सीटें हैं. बता दें कि क्षेत्रीय दलों का ऐतिहासिक रूप से यहां पर वर्चस्व रहा है. कोई राष्ट्रीय पार्टी बिना क्षेत्रीय पार्टी के सहयोग के सत्ता में नहीं आती है. साल 2014 और 2019 में पूर्वोत्तर में बेहतर प्रदर्शन करने वाली बीजेपी इस बार भी जमीनी स्तर से तैयारियों में लग गई है.