Home Politics Lok Sabha Election 2024 : वेस्ट बंगाल की 42 सीटों पर कितने फेज में होगी वोटिंग, यहां देखें पूरा शेड्यूल

Lok Sabha Election 2024 : वेस्ट बंगाल की 42 सीटों पर कितने फेज में होगी वोटिंग, यहां देखें पूरा शेड्यूल

by JP Yadav
0 comment
Lok Sabha Election 2024: In how many phases will voting take place on 42 seats of West Bengal

West Bangal Lok Sabha Election 2024 : पश्चिम बंगाल की 42 सीटों पर सात चरणों में मतदान होगा, जबकि मतगणना 4 जून को होगी. भारतीय निर्वाचन आयोग के मुताबिक, 19 अप्रैल से 1 जून तक 7 चरणों में पश्चिम बंगाल की 42 सीटों पर मतदान होगा.

16 March, 2024

West Bengal Lok Sabha Election Date 2024 : भारतीय निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) ने शनिवार को देश की 543 लोकसभा सीटों पर मतदान की तारीखों का एलान कर दिया है. चुनाव आयोग के मुताबिक, इस बार भी 7 चरणों में लोकसभा चुनाव होंगे. EC के अनुसार, लोकसभा चुनाव 2024 का पहला चरण 19 अप्रैल, दूसरा चरण 26 अप्रैल, तीसरा चरण 7 मई, चौथा चरण 13 मई, पांचवां चरण 20 मई, छठा चरण 25 मई और सातवां चरण 1 जून को होगा. इसके बाद परिणाम आएगा और मतों की गिनती 4 जून को होगी. वहीं, सीटों के लिहाज से पश्चिम बंगाल की 42 सीटों पर सात चरणों में मतदान होगा.

बंगाल लोकसभा सीट

16 अप्रैल: कूच बिहार, अलीपुरद्वार और जलाईगुड़ी

26 अप्रैल: दार्जीलिंग, रायगंज और बालुरघाट

07 मई: मालदा उत्तर, मालदा दक्षिण, जंगीपुर, मुर्शीदाबाद

13 मई: बर्धमान पूर्व, बर्धमान दुर्गापुर, आसनसोल, बोलपुर, बीरभूम, बहारामपुर, कृष्णानगर और राणाघाट

20 मई: उलूबेरिया, सीरमपुर, हुगली, आरामबाग, बनगांव, बैरकपुर और हावड़ा

25 मई: झारग्राम, मेदिनीपुर, पुरुलिया, बांकुरा, बिष्णुपुर, तमलुक, कांठी और घातल

01 जून: बशीरहाट, जयानगर, मथुरापुर, डायमंड हार्बर, जादवपुर, दमदम, बारसात, कोलकाता दक्षिण और कोलकाता उत्तर

सीटों के लिहाज से पश्चिम बंगाल देश का तीसरा बड़ा राज्य

यहां पर बता दें कि लोकसभा की सीटों के लिहाज से पश्चिम बंगाल अहम राज्यों में शुमार है. यहां पर कुल 42 लोकसभा सीटे हैं. दरअसल, पश्चिम बंगाल लोकसभा सीटों के लिहाज से देश का तीसरा सबसे बड़ा राज्य है, क्योंकि इस राज्य में 42 लोकसभा सीटें हैं. यहां पर इस बार भी भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला बताया जा रहा है. वहीं, जानकारों की मानें तो सीपीएम भी मुकाबले में आ सकती है तो मुकाबला चौतरफा हो जाएगा.

2019 के लोकसभा चुनाव की बात करें तो पश्चिम बंगाल की सभी 42 सीटों पर कड़ी टक्कर देखने को मिली थी. यहां पर ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस ने 42 में से 22 सीटों पर जीत दर्ज की थी, जबकि भारतीय जनता पार्टी को 18 सीटों पर जीत मिली थी. देश की सबसे पुराने राजनीतिक दल कांग्रेस को पश्चिम बंगाल में महज 2 सीटें पाने में ही सफल रही थी.

यह भी पढ़ें: LS Election 2024: बिहार की 40 लोकसभा सीटों पर 7 चरणों में होंगे चुनाव, इस दिन आएंगे नतीजे

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2024 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00