Lok Sabah Election 2024 LIVE Updates: लोकसभा चुनाव 2024 के तहत 21 राज्यों की कुल 102 सीट पर मतदान हो रहा है. तमिलनाडु की सभी 39 सीटों पर पहले चरण में मतदान किया जा रहा है.
19 April, 2024
Lok Sabah Election 2024 LIVE Updates: लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर 21 राज्यों की 102 सीट पर मतदान की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. मतदान कर्मी केंद्रों पर तैनात हैं. पहले चरण में 19 अप्रैल को 102 सीटों पर मतदान होना है. उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल समेत सभी 21 राज्यों में मतदान के प्रति लोगों में उत्साह देखा जा रहा है. खासतौर से ग्रामीण इलाकों में लोग सुबह से ही कतारों में नजर आ रहे हैं.
Lok Sabah Election 2024 LIVE Updates
– मणिपुर में हथियारबंद बदमाश कथित तौर पर इंफाल पूर्व के खोंगमान में एक मतदान केंद्र में घुस गए और प्रॉक्सी वोटिंग में लगे रहे.
-सुबह 11 बजे तक सबसे ज्यादा त्रिपुरा में 34.54 प्रतिशत और पश्चिम बंगाल में 33.56 प्रतिशत मतदान हुआ.
-मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट से बड़ी खबर सामने आ रही है. सपा प्रत्याशी हरेन्द्र मलिक ने चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई है. हरेन्द्र मलिक ने भाजपा प्रत्याशी संजीव बालियान पर आरोप लगाया है कि उनके गांव कुटबा कुटबी में भाजपा के एजेंट्स ने बूथ कैपचरिंग की है. हरेन्द्र मलिक ने कहा है कि वोटरों को बीना वोट डाले मार पीट कर उन्हें भगा दिया जा रहा है. इसलिए कुटबा कुटबी गांव में तुरंत ही पैरामिलिट्री फोर्स भिजवाई जाए. जिससे निक्षपक्ष चुनाव हो सके और सभी लोग वोड डाल सकें.
-असम की 5 लोकसभा सीटों पर बना रिकॉर्ड अब तक 11.15 फीसदी मतदान हुआ . असम के काजीरंगा, सोनितपुर, लखीमपुर, डिबरुगढ़ और जोरहाट लोकसभा सीट पर मतदान जारी है.
-उत्तराखंड की गढ़वाल लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार अनिल बुलानी ने अपना वोट डाला
-पुदुचेरी के सीएम एन रंगासामी मोटरसाइकिल पर सवार होकर वोट डालने के लिए डेलार्शपेट में मतदान केंद्र पर पहुंचे. जहां उन्हें देख सभी हैरान हो गए. हालांकि यह पहली बार नहीं है 2016 के विधानसभा चुनाव में भी वो मतदान केंद्र पर मोटरसाइकिल चलाकर आए थे.
-तमिलनाडु के पूर्व सीएम और रामनाथपुरम लोकसभा क्षेत्र से उम्मीदवार ओ पन्नीरसेल्वम ने थेनी में अपना वोट डाला.
-दिल्ली CEC राजीव कुमार ने कहा कि हमने बहुत मेहनत की है. हमने सुरक्षा को लेकर बहुत तैयारी की है हालांकि अधिकांश राज्यों में हिंसा की कोई समस्या ही नहीं है. अब तक कोई हिंसा नहीं हुई है.
-तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने चेन्नई में अपना डाला वोट डाला. वहीं, राजस्थान के सीएम भजन लाल शर्मा ने जयपुर में अपना वोट डाला और वोट डालने के बाद कहा कि राजस्थान में बहुत उत्साह है और निश्चित रूप से 2014 और 2019 का इतिहास दोहराया जाएगा.
-उत्तराखंड के सीएम और भाजपा नेता पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड के लोग इस दिन के आने का इंतजार कर रहे थे. तीसरी बार पीएम मोदी को वोट देने के लिए लोगों में उत्साह है.
-कन्याकुमारी से भाजपा उम्मीदवार पोन राधाकृष्णन ने एसएलबी स्कूल, नागरकोइल में अपना वोट डाला.
-केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने अरुणाचल प्रदेश में अपने पैतृक गांव नफरा में वोट डाला है.
– तमिलनाडु भाजपा अध्यक्ष और कोयंबटूर सीट से उम्मीदवार के. अन्नामलाई ने करूर गांव के उथुपट्टी में अपना वोट डाला.
-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “लोकतंत्र का सबसे बड़ा उत्सव आज से शुरू हो रहा है। लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान में 21 राज्यों और संघ शासित प्रदेशों की 102 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे. इन सभी सीटों के मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करें और वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाएं. पहली बार वोट देने जा रहे अपने युवा साथियों से मेरी यह विशेष अपील है कि वे भारी संख्या में मतदान करें”
-लोकसभा चुनाव 2024 के तहत तमिलनाडु की सभी 39 सीटों पर पहले चरण में 19 अप्रैल को ही मतदान समाप्त हो जाएगा. -उत्तराखंड की 5 लोकसभा सीटों. शुक्रवार को मतदान हो रहा है.
-मेघालय की 2 और अरुणाचल प्रदेश की भी 2 लोकसभा सीट शुक्रवार को मतदान हो रहा है.
-लक्ष्यद्वीप, पुडुचेरी, सिक्किम, नागालैंड, मिजोरम और अंडमान निकोबार की 1-1 लोकसभा सीट पर भी पहले चरण में ही मतदान की प्रक्रिया जारी है. – 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 101 संसदीय सीटों पर मतदान हो रहा है.
इन राज्यों में हो रही वोटिंग
- अरुणाचल प्रदेश
- असम
- बिहार
- छत्तीसगढ़
- मध्य प्रदेश
- महाराष्ट्र
- मणिपुर
- मेघालय
- मिजोरम
- नगालैंड
- राजस्थान
- सिक्किम
- तमिलनाडु
- त्रिपुरा
- उत्तर प्रदेश
- उत्तराखंड
- पश्चिम बंगाल
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर 7 चरणों मतदान होगा. सातवें चरण की वोटिंग एक जून को होगी और परिणाम 4 जून को घोषित होंगे. 2019 के लोकसभा चुनाव में भी 7 चरणों में मतदान हुआ था और इस बार भी 7 चरणों में ही मतदान कराया जा रहा है.
यह है चुनाव कार्यक्रम
- पहला चरण- 19 अप्रैल
- दूसरा चरण- 26 अप्रैल
- तीसरा चरण- 7 मई
- चौथा चरण- 13 मई
- पाचवां चरण – 20 मई
- छठा चरण- 25 मई
- सातवां चरण – 01 जून
- नतीजे- 04 जून