Lok Sabha Election 2024 : आकाश आनंद ने केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि जिस तरीके से प्रदेश में और देश में युवाओं को बेरोजगार रखा गया है. जिस तरह से बहन बेटियों पर अत्याचार हो रहे हैं. वो लोगों को राशन की स्कीम चला कर गुलाम बना रहे हैं.
03 April, 2024
Lok Sabha Election 2024 : बहुजन समाज पार्टी (BSP) के नेशनल कॉर्डिनेटर आकाश आनंद ने BSP के BJP की ‘बी-पार्टी’ होने के आरोपों का खंडन किया. उन्होंने दावा किया कि यही एकमात्र पार्टी है जो भारतीय जनता पार्टी की सीटों की संख्या को रोक सकती है. इसके अलावा उन्होंने अपने बयान को लेकर कहा कि पूरा बहुजन समाज इसी उस पर खड़ा है कि वो गलत नहीं था. वो अपने हकों के लिए लड़ा और झुका नहीं तभी आगे बढ़ा. जब हमारा समाज नहीं झुका तो हम कैसे झुक जाएंगे, अगर हम गलत किए होते तो बिल्कुल माफी मांगते.
BJP कोई रोक सकता है तो वो बहनजी हैं
उन्होंने कहा कि ये सीसॉ नहीं है इसका राइट तरीका सही तरीका है अगर पुट-ए-क्रॉस करना है और BJP को कोई रोक सकता है तो बहुजन समाज पार्टी ही है और वो आदरणीय बहन ही हैं. आज की तारीख में ऐसा कोई राजनीतिक दल नहीं जो भारतीय जनता पार्टी को रोक पाए.
मेरी बात चुभ गई तो ठीक है कोई बात नहीं : आकाश
आकाश आनंद ने केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि जिस तरीके से प्रदेश में और देश में युवाओं को बेरोजगार रखा गया है. जिस तरह से बहन बेटियों पर अत्याचार हो रहे हैं. वो लोगों को राशन की स्कीम चला कर गुलाम बना रहे हैं. तो ये एक तरह का आतंक है और ये गलत है अब गलत को गलत नहीं बोलेंगे तो क्या बोलेंगे? हमारे शब्दों का चयन इतना फाइन नहीं था, इतना अच्छा नहीं था, चुभ गया किसी को ठीक है कोई बात नहीं. उन्होंने कहा कि गलत बोले होते तो बेशक हमारे बड़ों ने हमे सिखाया है कि गलती करोगे तो माफी मांगनी पड़ेगी.
हमें BJP से कोई लेना देना नहीं
BSP के नेशनल कोऑर्डिनेटर ने कहा कि ये बहुत अच्छा प्रोपेगेंडा है जो पिछले कुछ सालों से चलाया जा रहा है. इसको हमने ग्राउंड पर काउंटर किया था अब आप देख रहे हैं बहनजी की रैली में वह भी इस चीज पर बात कर रही हैं और साफ कर रही हैं। जब जब मुझे मौका मिला है तब तब मैंने भी कोशिश की है. पार्टी के सभी लीडर ने कोशिश की है कि इस प्रोपेगेंडा को साफ करें. हम अपने कैंडिडेट उतारते हैं समाज को देख कर पिछड़े समाज को देख कर गरीब समाज को देख कर, हमें BJP से कोई लेना देना नहीं है.
ये भी पढ़ें- Supreme Court करेगा Arvind Kejriwal की अंतरिम जमानत पर विचार, सॉलिसिटर जनरल करेंगे विरोध