Lok Sabha Election 2024: तेलंगाना के करीमनगर के एक कनवेंशन सेंटर में सुबह से बड़ी संख्या में महिला, बच्चे और पुरुष BJP सांसद बंदी संजय कुमार के पहुंचने का इंतजार करते दिखे.
11 May, 2024
Lok Sabha Election 2024: मडिगा समुदाय एमआरपीएस (MRPS ) यानी मडिगा रिजर्वेशन पोरट्टा कमेटी के तहत एक साथ आते हैं. ये संगठन समुदाय के अधिकारों के लिए लड़ रहा है. इनका ताल्लुक मडिगा समुदाय से है. तेलंगाना में ये समुदाय अनुसूचित जातियों में सबसे बड़ है. वहीं खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सार्वजनिक तौर पर ऐलान किया है कि उनकी सरकार एक कमेटी बनाकर पार्टी के वादे पूरे करेगी.
आरक्षण कोटा की मांग को लेकर अपना संगठन बनाने के बाद MRPS के फाउंडर मंदा कृष्णा मडिगा ने अब खुले तौर पर BJP को समर्थन देने की पेशकश की है, जिससे पार्टी का आत्मविश्वास बढ़ा है. पार्टी को उम्मीद है कि करीमनगर में 36 फीसदी से ज्यादा SC वोटों में से ज्यादातर वोट उसके हिस्से में आएंगे.
Lok Sabha Election 2024: तेलंगाना में मडिगा समुदाय बड़ा वोट बैंक
बता दें कि तेलंगाना के कई जिलों में मडिगा समुदाय बड़ा वोट बैंक है. वैसे तो ये समुदाय चुनाव में बीआरएस या कांग्रेस का समर्थन करता दिखता था लेकिन पिछले विधानसभा चुनाव से उसके रूख में बदलाव साफ दिख रहा है. इस बदलाव की खास वजह मडिगा समुदाय को अनुसूचित जातियों के बीच आरक्षण में कोटा देने की पेशकश मानी जा रही है.
Lok Sabha Election 2024: मडिगा समुदाय BJP का करेगा समर्थन
पेद्दापल्ली BJP सांसद वेंकटेश नेता बोरलाकुंता का कहना है कि तेलंगाना राज्य में, तीन आरक्षित सीट हैं – पेद्दापल्ली, नागरकुरनूल और वारंगल. तीनों सीटों में मडिगा समुदाय की आबादी सबसे ज्यादा है. लेकिन मडिगा समुदाय को कांग्रेस की तरफ से एक भी सीट नहीं दी गई, ये मडिगा समुदाय के साथ अन्याय है. आने वाले दिनों में मडिगा समुदाय BJP का समर्थन करेगा.
Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस पार्टी अपने वादों को पूरा करने में नाकाम रही
करीमनगर से सांसद और BJP उम्मीदवार बंदी संजय का कहना है कि नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए BJP , तेलंगाना में 12 से ज्यादा सीटें जीतेगी. साथ ही, लोग कांग्रेस पार्टी से निराश हैं क्योंकि वे 6 वादों को पूरा करने में नाकाम रहे. लोग BRS पार्टी को वोट नहीं देना चाहते हैं. BJP तेलंगाना में सभी समुदायों की उम्मीदों को पंख दे रही है. वे नरेंद्र मोदी की विकास की राजनीति से प्रभावित हैं.
यह भी पढ़ें : Lok Sabha Election 2024: जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में राजनीतिक गलियारों में शोरगुल का माहौल