Lok Sabha Election 2024: पश्चिम बंगाल के आठ लोकसभा क्षेत्रों में सुबह 11 बजे तक 32.78 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है.
13 May, 2024
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण के लिए 9 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश की 96 सीटों पर सोमवार को सुबह 7 बजे से मतदान जारी है. वहीं, इसके अलावा आंध्र प्रदेश की 175 और ओडिशा की 28 विधानसभा सीटों पर भी मतदान जारी है.पश्चिम बंगाल के आठ लोकसभा क्षेत्रों में सुबह 11 बजे तक 32.78 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है.
चुनाव आयोग ने दी जानकारी
चुनाव आयोग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि बहरामपुर लोकसभा क्षेत्र में सबसे अधिक 35.53 प्रतिशत मतदान हुआ, उसके बाद बोलपुर में 35.22 प्रतिशत मतदान हुआ. बर्धमान पुरबा (एससी) में 33.82 प्रतिशत, राणाघाट (एससी) में 33.23 प्रतिशत, कृष्णानगर में 32.59 प्रतिशत, बर्धमान-दुर्गापुर में 31.41 प्रतिशत, बीरभूम में 30.45 प्रतिशत, और आसनसोल में 29.99 प्रतिशतमतदान दर्ज किया गया है.
राजनीतिक दलों से 1088 शिकायतें मिलीं
वहीं, पोल पैनल ने कहा कि उन्हें अब तक विभिन्न राजनीतिक दलों से 1088 शिकायतें मिली हैं. जिनमें ईवीएम में खराबी और एजेंटों को बूथ में प्रवेश करने से रोकने का आरोप लगाया गया है. आठ निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान सुबह 7 बजे शुरू हुआ, जो की शाम 6 बजे तक जारी रहेगा. कुल 14530017 मतदाता हैं, जिसमें 7384356 पुरुष, 7145379 महिलाएं और 282 थर्ड जेंडर हैं. पश्चिम बंगाल में 15507 मतदान केंद्र बनाए गए हैं जहां आप पर अपने मताधिकार का प्रयोग करें.
यह भी पढ़ें : AAP सांसद स्वाति मालीवाल ने मुख्यमंत्री के PA पर लगाया बड़ा आरोप, जानिए क्या है पूरा मामला