Lok Sabha Elections 2024: पीडीपी की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती अनंतनाग सीट से मैदान में उतरेंगी. पार्टी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी है.
07 April, 2024
Lok Sabha Elections 2024: पीडीपी की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. पार्टी ने एलान कर दिया है कि वो इस बार अनंतनाग सीट से मैदान में उतरेंगी. पार्टी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी है. वहीं, वहीद पारा को श्रीनगर और फैयाज मीर को बारामुला से मैदान में उतारा है. महबूबा मुफ्ती ने इस दौरान कहा कि उनकी पार्टी पिछले कुछ वर्षों में हमलों की एक श्रृंखला का शिकार हुई है. उन्होंने कहा कि हम कश्मीर की सभी तीन सीटों पर चुनाव लड़ेंगे और इसके साथ ही जम्मू में कांग्रेस का समर्थन करेंगे.
नेशनल कॉन्फ्रेंस ने पूछे बिना उम्मीदवार उतार दिए
महबूबा मुफ्ती ने कहा कि हमने पहले यह तय किया था कि इंडिया गठबंधन का हिस्सा बनेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हो सका, जिसकी वजह उन्होंने नेशनल कॉन्फ्रेंस को बताया है. उन्होंने कहा कि हमसे पूछे बिना नेकां ने तीनों सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार दिए. यहीं नहीं उमर अब्दुल्ला ने पीडीपी के लिए नकारात्मक टिप्पणियां की, जिससे हमें ठेस पहुंची है. नेकां के तीनों सीटों पर चुनाव लड़ने के फैसले के बाद हमने भी अपने दम पर चुनाव लड़ने का निर्णय लिया.
कश्मीर की जनता पर पूरा भरोसा
पीडीपी की अध्यक्ष ने कहा कि कश्मीरी हों, गुज्जर हों, बकरवाल हों या पहाड़ी हों सभी लोगों से मैं अपील करती हुं की हमारा समर्थन करें.उन्होंने कहा कि एजेंसियों के जरिए हम पर दबाव बढ़ाया जा रहा है, कश्मीर में अत्याचार एक नॉर्म बन गया है और हमें इसके खिलाफ लड़ना है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस हमें समर्थन करें या न करें, मुझे कश्मीर की जनता पर पूरा भरोसा है. महबूबा मुफ्ती ने नेशनल कॉन्फ्रेंस से भी समर्थन की अपील की है.
पांच चरणों में होंगे चुनाव
आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर में पांच चरणों में चुनाव होने जा रहा है. 19 अप्रैल को पहले चरण में उधमपुर लोकसभा सीट पर, 26 अप्रैल को जम्मू सीट पर, 7 मई को अनंतनाग सीट पर, 13 मई को श्रीनगर सीट पर और 20 मई को बारामूला सीट पर वोटिंग होगी. जिसके नतीजे 4 जून को आएंगे.
यह भी पढ़ें : केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ AAP ने शुरू किया ‘सामूहिक उपवास’, एक्टिव मोड में दिखे पार्टी के कार्यकर्ता