Lok Sabha Elections 2024 Phase 5: लोकसभा चुनाव 2024 की कड़ी में पांचवें चरण में रायबरेली और अमेठी समेत कुल 49 सीटों पर मतदान प्रक्रिया जारी है. मतदान शाम 5 बजे तक होगा.
Lok Sabha Elections 2024 Phase 5: छह राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों की 49 लोकसभा सीट पर सोमवार को पांचवें फेज के लिए वोटिंग शुरू हो गई है. सुबह 7 बजे से शुरू हुआ मतदान शाम 5 बजे तक होगा. इस फेज में दो हाई प्रोफाइल सीट रायबरेली और अमेठी में भी वोटिंग हो रही है. इनके अलावा, इस फेज में केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह और जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला की चुनावी किस्मत का भी फैसला हो रहा है. दरअसल, सोमवार को महाराष्ट्र की 13, उत्तर प्रदेश की 14, पश्चिम बंगाल की सात, बिहार की पांच, झारखंड की तीन, ओडिशा की पांच और जम्मू-कश्मीर तथा लद्दाख की एक-एक सीट पर वोट डाले जा रहे हैं.
8 करोड़ से अधिक लोग करेंगे मतदान
इस दौर में 4.26 करोड़ महिलाओं और 5,409 थर्ड जेंडर के वोटरों सहित 8.95 करोड़ से अधिक लोग वोट डालेंगे। इनके लिए 94,732 पोलिंग स्टेशनों पर 9.47 लाख वोटिंग अधिकारी तैनात किए गए हैं. पांचवें फेज में जिन सीटों पर वोटिंग होगी उनमें से 40 से अधिक सीट एनडीए के पास थी.
यूपी की 14 सीटों पर भी मतदान शुरू
पश्चिम बंगाल में सात सीटों पर भी वोटिंग हो रही है. राज्य की बनगांव, बैरकपुर, हावड़ा, उलुबेरिया, सेराम्पुर, हुगली और आरामबाग लोकसभा सीट के लिए वोट डाले जा रहे हैं. वहीं, बिहार की पांच लोकसभा सीट सारण, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, सीतामढ़ी और मधुबनी में भी सोमवार सुबह 7 बजे से वोट डाले जा रहे हैं. यूपी की कुल 14 सीटों पर मतदान शुरू हो गया है.
महाराष्ट्र में भी कई दिग्गजों की किस्मत दांव पर
उत्तरी महाराष्ट्र और मुंबई महानगर एरिया के 13 लोकसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है. इस फेज में 2.46 करोड़ लोग 264 उम्मीदवारों की चुनावी किस्मत का फैसला करेंगे. उधर, जम्मू-कश्मीर के बारामूला में 22 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. इस सीट से पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला भी चुनाव लड़ रहे हैं. इस सीट पर 17.37 लाख लोग वोट डाले जा रहे हैं.
4 फेज में 66.95 प्रतिशत हुआ मतदान
वोटिंग की पूर्व संध्या पर चुनाव आयोग ने रविवार को बताया कि मुंबई, ठाणे और लखनऊ के मतदाताओं ने अतीत में वोटिंग के लिए उदासीनता दिखाई है. आयोग ने वहां के शहरवासियों से अधिक संख्या में वोट डालने की अपील की है. पिछले चार फेज में अब तक कुल 66.95 प्रतिशत वोटिंग हुई है.
यह भी पढ़ें: I.N.D.I.A ब्लॉक की रैली में उमड़ा ‘जनसैलाब’, संबोधित किए बिना वापस लौटे अखिलेश-राहुल