Lok Sabha Elections 2024 Result : लोकसभा चुनाव 2024 के लिए मतदान खत्म होने के बाद कांग्रेस नीत I.N.D.I.A. गठबंधन और केंद्र में सत्तासीन राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के नेता सीटें जीतने को लेकर अपने-अपने दावे कर रहे हैं.
Lok Sabha Elections 2024 Result : सातवें चरण में उत्तर प्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल समेत 8 राज्यों की 57 सीटों पर मतदान संपन्न हो गया. अब इंतजार है परिणाम का, जो आगामी 04 जून को घोषित किया जाएगा. इस बीच केंद्र में सत्तासीन भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस नीत I.N.D.I.A. गठबंधन के बीच नेताओं के बीच जुबानी जंग भी तेज हो गई है. दोनों पक्षों के नेता अपनी-अपनी ओर से दावे कर रहे हैं.
पवन खेड़ा का दावा, I.N.D.I.A. गठबंधन को 295 सीटें मिलेंगीं
I.N.D.I.A. गठबंधन के नेताओं की बैठक के बाद कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि हमने अपने आंकड़े इकट्ठे किए हैं. तकरीबन 295 सीटें I.N.D.I.A. गठबंधन को मिलने वाले हैं. हम सरकार बना रहे हैं. यह जनता का पोल vs सरकारी पोल है. हमने तय किया कि हम भी सबके सामने जाकर यह पोल रखेंगे.
अपने दम पर स्थिर सरकार बनाएगा I.N.D.I.A गठबंधन
वहीं, दिल्ली के मुख्यमंत्री और AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने ने भी कहा है कि NDIA गठबंधन को 295 से अधिक सीट मिल रही है और भारतीय जनता पार्टी को करीब 220 सीट मिल रही हैं और NDA को करीब 235 सीट मिल रही हैं तो I.N.D.I.A. गठबंधन अपने दम पर स्थिर और मजबूत सरकार बनाने जा रहा है.
भाजपा नेता शिवराज बोले, BJP अकेले 370 पार
उधर, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे इस बयान पर कि ‘I.N.D.I.A गठबंधन सीटें हासिल करेगा’ को लेकर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि उन्हें दो-तीन दिन कहने दें, इसके बाद वे कहेंगे कि EVM में गड़बड़ी हो गई. इस बार भाजपा-NDA मिलाकर 400 पार और अकेले भाजपा 370.
भाजपा अध्यक्ष ने मतदाताओं का किया शुक्रिया
वहीं, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के सबसे बड़े चुनाव उत्सव का सातवां चरण समाप्त हुआ है. इसके सफल आयोजन के लिए मैं चुनाव आयोग का धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने लोकतंत्र के पर्व को अच्छे और पूरी ताकत के साथ अंजाम तक पहुंचाया है. यह दुनिया के लिए देखने वाला दृश्य है कि जिस प्रकार से चुनाव आयोग इतने बड़े लोकतंत्र में चुनाव का आयोजन कराता है. मैं चुनाव आयोग के लाखों कर्मचारी और सुरक्षाकर्मियों का भी धन्यवाद करता हूं. मैं हमारे मतदाताओं का भी धन्यवाद करता हूं.