Home National वाराणसी समेत UP की 13 लोकसभा सीट पर 1 जून होगा मतदान, पक्ष-विपक्ष ने जमकर दिखाई अपनी ताकत

वाराणसी समेत UP की 13 लोकसभा सीट पर 1 जून होगा मतदान, पक्ष-विपक्ष ने जमकर दिखाई अपनी ताकत

by Live Times
0 comment
lok sabha seats UP varanasi party opposition strength fiercely voting held on June 1 on 13

Lok Sabha Election 2024 : चुनाव प्रचार के दौरान BJP ने आरोप लगाया कि अगर I.N.D.I.A. ब्लॉक सत्ता में आया तो मुस्लिम आरक्षण लाएगा और अयोध्या के राम मंदिर पर ‘बाबरी ताला’ लगा देगा.

31 May, 2024

Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव की आखिरी और सातवें चरण में शनिवार को वाराणसी समेत उत्तर प्रदेश की 13 संसदीय सीटों पर मतदान होना है. यूपी से 80 लोकसभा सीट हैं जो देश में सबसे ज्यादा हैं. जिन संसदीय सीटों पर मतदान होगा उनमें महराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव (SC), घोसी, सलेमपुर, बलिया, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मिर्ज़ापुर और रॉबर्ट्सगंज (एससी) शामिल हैं, जो 11 जिलों में फैली हुई हैं.

UP में इन 13 सीटों पर होगी वोटिंग

उत्तर प्रदेश में BJP के नेतृत्व वाले NDA और I.N.D.I.A. ब्लॉक के सदस्यों समाजवादी पार्टी (SP) और कांग्रेस के गठबंधन के बीच सीधा मुकाबला देखा जा रहा है. वाराणसी से तीसरी बार चुनाव लड़ रहे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) के अलावा 143 उम्मीदवार मैदान में हैं. प्रमुख लोकसभा सीटों में वाराणसी, गोरखपुर, जिसका उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) पांच बार प्रतिनिधित्व कर चुके हैं, चंदौली, महाराजगंज और मिर्ज़ापुर हैं जहां से केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडे, पंकज चौधरी और अनुप्रिया पटेल चुनाव लड़ रहे हैं, ग़ाज़ीपुर से जहां दिवंगत मुख्तार अंसारी के भाई अफजल अंसारी मैदान में हैं और बलिया जहां से पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के बेटे नीरज शेखर चुनाव लड़ रहे हैं.

BJP और कांग्रेस ने किया वाराणसी में जमकर रोड शो

प्रधानमंत्री मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह NDA के स्टार प्रचारकों में शामिल थे. I.N.D.I.A ब्लॉक में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) और समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और उनकी पत्नी डिंपल यादव (Dimple Yadav) सहित कांग्रेस नेताओं ने वाराणसी और गोरखपुर में रोड शो के साथ गठबंधन के उम्मीदवारों के लिए प्रचार किया. जहां राहुल गांधी ने 20 मई को पांचवें चरण में रायबरेली से चुनाव लड़ा. वहीं अखिलेश यादव को कन्नौज में SP ने मैदान में उतारा, जहां 13 मई को चौथे चरण में मतदान हुआ था और डिंपल यादव को मैनपुरी से मैदान में उतारा गया था, जहां तीसरे चरण ( 7 मई) में मतदान हुआ था.

इंडी ब्लॉक सत्ता में आया तो बाबरी ताला लगा देगी : BJP

चुनाव प्रचार के दौरान BJP ने आरोप लगाया कि अगर I.N.D.I.A. ब्लॉक सत्ता में आया तो मुस्लिम आरक्षण लाएगा और अयोध्या के राम मंदिर पर ‘बाबरी ताला’ लगा देगा. विपक्षी गठबंधन ने लोगों से संविधान और लोकतंत्र को ‘बचाने’ के लिए BJP को वोट न देने का आग्रह किया. इस चरण में BJP की प्रमुख सहयोगी पार्टी NISHAD और ओम प्रकाश राजभर की SBSP के उम्मीदवार हैं. सहयोगी अपना दल (सोनेलाल) की अनुप्रिया पटेल फिर से चुनाव लड़ रही हैं. मायावती की BSP ने भी वाराणसी और गोरखपुर समेत कई सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं. सभी सीटों पर शनिवार सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक वोटिंग होगी.

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2024 Live Times News. All Right Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00