Maharashtra Lok Sabha Election 2024: महाराष्ट्र की उस्मानाबाद लोकसभा सीट पर 2024 के चुनाव में एक ही परिवार के लोग चुनावी मैदान में आमने-सामने खड़े हैं.
29 April, 2024
Maharashtra Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 का ये ननद-भाभी के बीच कड़ा मुकाबला होने जा रहा है. महाराष्ट्र के पूर्व डिप्टी सीएम अजीत पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार अपनी भाभी और शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले के खिलाफ चुनाव लड़ रही हैं. उस्मानाबाद में अजित पवार की NCP ने तुलजापुर विधानसभा सीट से मौजूदा BJP विधायक राणा जगजीतसिंह पाटिल की पत्नी अर्चना पाटिल को मैदान में उतारा है और उस्मानाबाद की तरह बारामती में भी ननद-भाभी के बीच मुकाबला है. अर्चना पाटिल का मुकाबला अपने पति के चचेरे भाई और मौजूदा सांसद शिवसेना के उद्धव ठाकरे गुट के उम्मीदवार ओमप्रकाश राजे निंबालकर से है. निंबालकर ने 2019 के आम चुनाव में संयुक्त शिवसेना के उम्मीदवार के तौर पर अर्चना पाटिल के पति को हराया था, जिसके बाद पार्टी एक बार फिर उन पर विश्वास जताया है.
‘महिला सशक्तीकरण के लिए मिलेगा वोट’
अर्चना पाटिल के ससुर पद्मसिंह पाटिल उस्मानाबाद विधानसभा सीट से आठ बार विधायक रहे हैं. शरद पवार के करीबी सहयोगी रहे पद्मसिंह पाटिल ने 2009 में NCP के टिकट पर उस्मानाबाद लोकसभा सीट भी जीती थी. अब अर्चना पाटिल का दावा है कि उन्हें मिलने वाला हर वोट महिला सशक्तीकरण के लिए होगा. उद्धव ठाकरे वाली शिवसेना के उम्मीदवार ओमप्रकाश निंबालकर का कहना है कि अगर अर्चना पाटिल को टिकट देने के कारण महिला सशक्तीकरण था, तो यह टिकट किसी सामान्य महिला को दी जानी चाहिए थी न कि किसी राजनीतिक परिवार से जुड़ी किसी महिला को.
ओमप्रकाश निंबालकर की वैचारिक लड़ाई
ओमप्रकाश निंबालकर के लिए यह एक वैचारिक लड़ाई भी है. उनका दावा है कि इस चुनाव में मतदाता फैसला करेंगे कि असली शिवसेना कौन है. पिछले साल शिवसेना का टूटना एक ऐसा मुद्दा है जो मतदाताओं के जहन में अभी तक चल रहा है. उस्मानाबाद में चुनाव के साथ साथ विचारधाराओं की लड़ाई लड़ी जा रही है. इसके इतर कुछ बुनियादी मुद्दे भी हैं जिनमें सूखा बेहद अहम है. उस्मानाबाद महाराष्ट्र के उन दस सीटों में से एक है जहां तीसरे चरण में सात मई को वोट डाले जाएंगे.
यह भी पढ़ें : Lok Sabha Election 2024: कर्नाटक के दावणगेरे सीट पर दिग्गज नेताओं की पत्नियां आमने-सामने, कौन जीतेगा जनता का दिल?