Maharashtra Lok Sabha Elections 2024: तेलंगाना को छोड़कर सभी राज्यों में सुबह 7 बजे से जारी मतदान 5 बजे तक होगा. दरअसल, तेलंगाना में मतदान का समय बढ़ाकर सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक कर दिया गया है.
13 May, 2024
Maharashtra Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण में 10 राज्यों की 96 सीटों पर सोमवार सुबह 7 बजे से मतदान जारी है. तेलंगाना को छोड़कर सभी राज्यों में सुबह 7 बजे से जारी मतदान 5 बजे तक होगा. दरअसल, तेलंगाना में मतदान का समय बढ़ाकर सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक कर दिया गया है.
महाराष्ट्र में BJP नेता पंकजा मुंडे समेत कई दिग्गजों की सीट पर वोटिंग जारी
उधर, महाराष्ट्र की 11 सीटों पर सोमवार सुबह 7 बजे से मतदान जारी है. उधर, भारतीय निर्वाचन आयोग (election Commission of India) ने चौथे चरण की सभी सीटों पर मतदान के दौरान पैनी नजर रखने के लिए 364 पर्यवेक्षकों की एक बड़ी टीम तैनात की है. केंद्रीय मंत्री रावसाहेब दानवे, भाजपा नेता पंकजा मुंडे और अभिनेता से नेता बने अमोल कोल्हे उन प्रमुख उम्मीदवारों में से हैं, जिनकी सीटों पर चौथे चरण में वोटिंग होनी है.
अपने अधिकार का इस्तेमाल करेंगे 2 करोड़ से अधिक मतदाता
राज्य में चौथे चरण के चुनाव में 2.28 करोड़ से अधिक मतदाता 298 उम्मीदवारों के भाग्य पर मुहर लगाने के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. महाराष्ट्र की नंदुरबार, जलगांव, रावेर, जालना, औरंगाबाद, मावल, पुणे, शिरूर, अहमदनगर, शिरडी और बीड – मध्य मराठवाड़ा में वोट डाले जा रहे हैं. राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक 23,284 मतदान केंद्रों पर सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक वोटिंग होगी.
यह भी पढ़ेंः Lok Sabha Chunav 2024 Phase 4: यूपी-बिहार समेत किन-किन राज्यों में हो रही वोटिंग, नोट करें लिस्ट