Maharashtra Politics: महाराष्ट्र में हाल ही में लागू हुई ‘लड़की बहिन’ योजना को लेकर विपक्षी दलों पर निशाना साधा है और अफवाह फैलाने का आरोप लगाया है.
10 August, 2024
Maharashtra Politics: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 की तैयारी में सभी राजनीतिक दल जुट गए हैं. इसके साथ ही एक-दूसरे पर तीखे हमले भी जारी है. ताजा मामले में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Maharashtra Chief Minister Eknath Shinde) ने ‘लड़की बहिन’ योजना को लेकर विपक्षी दलों पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि महिलाओं के लिए उनकी सरकार की प्रमुख ‘लड़की बहिन’ योजना के बारे में विपक्ष अफवाह फैला रहा है. उन्होंने विपक्षी दलों पर गंभीर आरोप लगाते हुए लोगों से ऐसे ‘सौतेले भाइयों’ से सावधान रहने के लिए कहा है. सीएम एकनाथ शिंदे ने यहां येऊर में विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान ये बातें कहीं.
हर महीने मिलेंग 1,500 रुपये
यहां पर बता दें कि महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव इस साल अक्टूबर में होने की संभावना है, लेकिन राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. इसी कड़ी मेें शुक्रवार रात को गृह क्षेत्र ठाणे में अपने संबोधन के दौरान सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा कि उनकी सरकार चुनावों को ध्यान में रखकर काम नहीं करती, बल्कि लोगों के कल्याण के लिए काम करती है. बता दें कि पिछले दिनों महाराष्ट्र सरकार ने ‘मुख्यमंत्री माझी लड़की बहिन योजना’ की घोषणा की है. इसका शाब्दिक अर्थ है ‘मुख्यमंत्री की प्यारी बहन योजना’. इस योजना के अंतर्गत पात्र महिलाओं को हर महीने 1,500 रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी.
किया गया 45,000 करोड़ रुपये का प्रावधान
इसी संदर्भ में एकनाथ शिंदे ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि नागरिकों खासकर राज्य की महिलाओं को ‘सौतेले भाइयों’ से सावधान रहना चाहिए, जो लड़की बहिन योजना के बारे में तरह-तरह की अफवाहें फैला रहे हैं. उन्होंने कहा कि पूर्व में मेरी केवल एक बहन थी और अब पूरे राज्य में मेरी लाखों बहनें हैैं. एकनाथ शिंदे ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से लड़की बहन योजना के लिए 45,000 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है.
आदिवासी लोगों के लिए भी शुरू की कई योजनाएं
उन्होंने कहा कि योजना के तहत दो महीने की पहली किस्त 17 अगस्त को पात्र महिलाओं के खातों में जमा कर दी जाएगी. आदिवासी लोगों को ईमानदार और मेहनती बताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने उनके कल्याण के लिए कई योजनाएं और कार्यक्रम शुरू किए हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार यह सुनिश्चित करना चाहती है कि राज्य भर में आश्रम विद्यालयों (आदिवासी छात्रों के लिए आवासीय सुविधाएं) के विकास के लिए दिए गए धन का सही तरीके से उपयोग किया जाए.
यह भी पढ़ें : Manish Sisodia Live: मनीष सिसोदिया आज पार्टी दफ्तर में करेंगे पीसी, जानिए पूर्व उपमुख्यमंत्री का पूरा कार्यक्रम