Lok Sabha Election 2024: मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि हमारी सरकार आने पर हम देश में जातीय जनगणना कराएंगे और यह लोगों की आर्थिक स्थिति के अनुसार पॉलिसी बनाने के लिए किया जाएगा.
15 May, 2024
Lok Sabha Election 2024: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बुधवार को I.N.D.I.A गठबंधन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव मौजूद भी शामिल हुए. कांग्रेस अध्यक्ष ने इस दौरान बड़ा एलान कर दिया है. उन्होंने कहा है कि अगर देश में I.N.D.I.A गठबंधन की सरकार बनी तो गरीबों को 10 किलो राशन दिया जाएगा.
देश में जातीय जनगणना कराएंगे
मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि हमारी सरकार आने पर हम देश में जातीय जनगणना कराएंगे और यह लोगों की आर्थिक स्थिति के अनुसार पॉलिसी बनाने के लिए किया जाएगा. यह लोग जितनी गालियां देते हैं उतना तो राम का नाम भी नहीं लेते होंगे. BJP 5 किलो राशन देने की बात करती है, लेकिन फूड सिक्योरिटी एक्ट तो हम लेकर आए. उन्होंने कहा कि अगर I.N.D.I.A गठबंधन की सरकार आई तो गरीबों को 10 किलो राशन देंगे और मैं इसकी गारंटी लेता हूं.
इंडिया गठबंधन मजबूत होता दे रहा दिखाई
उन्होंने कहा कि देश में दो विचारधाराओं की लड़ाई है. चार चरणों के चुनाव के बाद ही I.N.D.I.A गठबंधन मजबूत होता दिखाई दे रहा है. देश में बेरोजगारी चरम सीमा पर है. सरकारी संस्थानों में पद खाली हैं, लेकिन केंद्र सरकार उनको नहीं भर रही है. हम बेरोजगारी और मंहगाई के खिलाफ लड़ाई रहे हैं. यह अब तक देश में नहीं हुआ होगा कि 26 पार्टी मिलकर एक साथ चुनाव लड़ रही हैं. ये देश के भविष्य को बनाने वाला चुनाव है.
राशन की गुणवत्ता में किया जाएगा सुधार
मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी समेत BJP नेता हर राजनीतिक रैली में सरकार की मुफ्त राशन योजना गिनाते हैं. पार्टी ने अपने घोषणा पत्र में यहां तक कहा है कि वह सत्ता में आने के बाद 2029 तक इस योजना को जारी रखेगी. वहीं, अखिलेश यादव ने अपनी कई रैलियों में यह भी वादा किया है कि अगर इंडिया ब्लॉक सत्ता में आता है तो गरीबों को वितरित किए जाने वाले राशन की गुणवत्ता में सुधार किया जाएगा.
यह भी पढ़ें : देश की इन हॉट सीटों पर टिकी है सबकी निगाहें, क्या Rahul Gandhi बचा पाएंगे गांधी परिवार की विरासत