20 दिसंबर 2023
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात कर अपने राज्य की लंबित पड़ी केंद्रीय निधि पर चर्चा की। इस दौरान ममता ने कहा कि पीएम मोदी ने प्रस्ताव दिया है कि पश्चिम बंगाल और केंद्र सरकार के अधिकारी बैठकर इस मसले को सुलझा सकते हैं। ममता बनर्जी जब प्रधानमंत्री से मिलीं तो तृणमूल कांग्रेस के नौ सांसद भी उनके साथ मौजूद थे।
ममता बनर्जी ने क्या कहा ?
मुलाकात के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मीडियाकर्मियों से कहा कि केंद्र सरकार की 155 टीमें पहले ही राज्य का दौरा कर चुकी हैं। ममता ने कहा कि पश्चिम बंगाल को साल 2022-2023 के बजट में मनरेगा के तहत मिलने वाले 100 दिनों के काम के लिए कोई धन राशि नहीं मिली है। प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए मिलने वाला पैसा रोक दिया गया, ग्रामीण विकास योजनाएं बंद कर दी गई स्वास्थ्य अभियान कार्यक्रम भी बंद कर दिया गया। वित्त आयोग से भी पैसा नहीं मिल रहा है। ममता बनर्जी ने कहा कि केंद्र की ओर से इन मामलों पर जो भी स्पष्टीकरण मांगे गए थे राज्य सरकार के अधिकारियों ने वो सभी दे दिए हैं। आगे ममता ने ये भी कहा कि संघीय ढांचे में केंद्र सरकार और राज्य सरकार दोनों की हिस्सेदारी होती है और गरीब लोगों के लिए दी जाने वाली राशि को रोकना ठीक नहीं है।
देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए Livetimes News के साथ जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें FACEBOOK पर लाइक करें या TWITTER पर फॉलो करें।