Mizoram Lok Sabha Election 2024: मिजोरम में आम आदमी पार्टी ने चुनाव न लड़ने का एलान कर दिया है. AAP ने कहा है कि वो I.N.D.I.A गठबंधन में अपने सहयोगी कांग्रेस के उम्मीदवार का समर्थन करेगी.
04 April, 2024
Mizoram Lok Sabha Election 2024: देश में लोकसभा चुनाव होने जा रहा है. सभी पार्टीयां अपने अपने उम्मीदवार उतार रही है. वहीं, मिजोरम में आम आदमी पार्टी ने चुनाव न लड़ने का एलान कर दिया है. AAP ने कहा है कि वो I.N.D.I.A गठबंधन में अपने सहयोगी कांग्रेस के उम्मीदवार का समर्थन करेगी. AAP की मिजोरम इकाई के अध्यक्ष एंड्रयू लालरेमकिमा ने इसको लेकर घोषणा की है. एंड्रयू लालरेमकिमा ने कहा है कि वो कांग्रेस उम्मीदवार लालबियाकजामा को समर्थन करेंगे. लालरेमकिमा ने कहा कि हमें उम्मीद है कि अगर केंद्र में I.N.D.I.A गठबंधन सत्ता में आता है तो देश में लोकतंत्र बहाल हो जाएगा.
मिजोरम में अभी लंबा रास्ता करना है तय
एंड्रयू लालरेमकिमा ने कहा कि जब पिछली बार हमने यहां से राज्य विधानसभा चुनाव लड़ा था तो चुनाव के नतीजों के बाद हमें यह समझ आया कि मिजोरम में अभी लंबा रास्ता तय करना है. इसलिए लोकसभा चुनाव के लिए यहां से उम्मीदवार खड़ा करना नासमझी होगी और इस बार तो I.N.D.I.A गठबंधन बन चुका है . इसलिए हमने यह फैसला लिया है कि हमारी पार्टी इस चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार का समर्थन करेगी.
केंद्रीय स्तर पर कांग्रेस के साथ कर रहे हैं काम
लालरेमकिमा ने कहा कि हम केंद्रीय स्तर पर कांग्रेस के साथ काम कर रहे हैं और आगे भी करेंगे. मिजोरम में अपनी स्थिति को देखते हुए हमने यहां से चुनाव न लड़ने का फैसला किया है. बता दें कि राज्य की एकमात्र लोकसभा सीट के लिए पहले चरण में 19 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे और 4 जून को नतीजा आएगा.
2023 में कांग्रेस का थामा था दामन
बता दें कि कांग्रेस ने मिजोरम पुलिस सेवा के सेवानिवृत्त अधिकारी और राज्य के पूर्व गृह सचिव लालबियाकजामा को पूर्वोत्तर राज्य में आगामी लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार बनाया है. गृह सचिव का पद संभालने वाले वो पहले एमपीएस अधिकारी हैं. 2020 में सेवानिवृत्ति के बाद 2023 में मिजोरम विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस में शामिल हुए थे.
यह भी पढ़ें: सीएम अरविंद केजरीवाल की याचिका पर HC में सुनवाई, बुधवार को फैसला रखा गया था सुरक्षित