13 March 2024
Delhi Metro Network: दिल्ली में मेट्रो विस्तार को लेकर मोदी कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है, इस परियोजना के तहत राजधानी में लाजपत नगर से साकेत जी- ब्लॉक और इंदरलोक से इंद्रप्रस्थ के बीच कॉरिडोर बनाया जाएगा।
Metro Union Cabinet: केंद्र में सत्तासीन नरेन्द्र मोदी सरकार की कैबिनट की अहम बैठक बुधवार को हुई, इसमें कई अहम और जनहित से जुड़े फैसले लिए गए हैं। कैबिनेट की बैठक में दिल्ली मेट्रो चरण-IV की परियोजनाओं के तहत 2 गलियारों को मंजूरी दी गई। इसकी जानकारी खुद केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने दी है। उन्होंने एक प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि कैबिनेट द्वारा दिल्ली मेट्रो के फेज-4 के अंतर्गत 2 नए मेट्रो कॉरिडोर को मंजूरी दी गई है। पहला मेट्रो कॉरिडोर लाजपत नगर से साकेत जी- ब्लॉक के बीच होगा, जबकि दूसरा कॉरिडोर इंदरलोक से इंद्रप्रस्थ के बीच बनाया जाएगा।
कॉरिडोर परियोजना से इन लाइनों को किया जाएगा कनेक्ट
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि दोनों कॉरिडोर पर 8,399 करोड़ का खर्च आएगा और इंद्रलोक-इंद्रप्रस्थ कॉरिडोर ग्रीन लाइन के विस्तार होने से येलो, मैजेंटा, वॉयलेट और ब्लू लाइन और एयरपोर्ट लाइन के साथ कनेक्ट होगी। वहीं, लाजपत नगर-साकेत जी ब्लॉक कॉरिडोर सिल्वर, मैजेंटा, पिंक और वॉयलेट लाइन के साथ इंटरचेंज होगा। इन दोनों कॉरिडोर इन दो लाइनों में 20.762 किमी शामिल होंगे।
यातायात की भीड़ और प्रदूषण को कम किया जा सकेगा
उन्होंने आगे कहा कि वर्तमान में हमारे पास 945 किमी का चालू मेट्रो नेटवर्क है और लगभग 919 किमी निर्माणाधीन है। अनुराग ने कहा कि मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि आज कैबिनेट ने दिल्ली में दो नए मेट्रो कॉरिडोर (लाजपत नगर-साकेत जी ब्लॉक और इंद्रलोक-इंद्रप्रस्थ) को मंजूरी दे दी है। परियोजनाओं पर 8,400 करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च होंगे। यह परियोजना मार्च 2029 तक पूरी हो जाएगी। इससे यातायात की भीड़ और प्रदूषण को कम करने के साथ-साथ ईंधन व्यय और आवागमन के समय को कम करने में मदद मिलेगी।