2nd January 2024
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज से 2 दिन के दक्षिणी राज्यों के दौरे पर है। अपने दौरे के पहले दिन पीएम ने तमिलनाडू में करीब 20,140 करोड़ रूपए का लागत वाली कई परियोजनाएं राष्ट्र को समर्पित की, इसके साथ ही कई नई परियोजनाओं की नींव रखी।
इसके बाद पीएम मोदी का कल केरल जाने का प्रोग्राम है। जहा मोदी त्रिशूर में करीब 2 लाख महिलाओं की एक विशाल सभा को संबोधित करेंगे। पीएम यहा से 2024 के लोकसभा चुनाव का बिगुल फूंकेंगे।
‘स्त्री शक्ति मोदिक ओप्पम’ यानि (मोदी के साथ महिलाओं को सशक्त बनाना) शीर्षक से, विशाल थेक्किंकडु मैदान में ये सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। ये सम्मेलन संसद के दोनों सदनों में महिला आरक्षण विधेयक को कामयाबी के साथ पास कराने वाली मोदी सरकार को बधाई देने के लिए बाजेपी की केरल इकाई की तरफ से कराया जा रहा है।
आपको बता दें कि पीएम का यह दौरा ऐसे वक्त हो रहा है जब लोकसभा चुनाव 2024 का नजदीक है। आम चुनाव के मद्देनजर बीजेपी समेत तमाम राजनीतिक दल हर वर्ग और पर जगह के मतदाताओं को लुभाने की कोशिश कर रहे है। ऐसे में माना जा रहा है कि पीएम मोदी के इस दौरे से बीजेपी के दक्षिण के मिशन को धार मिलेगी।
अपने दौरे को लेकर पीएम ने की एक्स पर पोस्ट
पीएम ने एक्स पर की गई अपनी पोस्ट में अपने कार्यक्रम की जानकारी दी। मोदी ने लिखा, ”अगले दो दिनों में मैं तमिलनाडु, लक्षद्वीप और केरल में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लूंगा। कार्यक्रमों की शुरुआत तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली से होगी। जहां मैं भारतीदासन विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह को संबोधित करूंगा। एयरपोर्ट की नई टर्मिनल बिल्डिंग का भी उद्घाटन किया जाएगा। साथ ही अन्य विकास कार्यों का भी शुभारंभ किया जाएगा। इन कार्यों से कई लोगों को लाभ होगा।”
पीएम ने आगे कहा, ”मैं लक्षद्वीप के लोगों के बीच जाने के लिए उत्सुक हूं। 1150 करोड़ रुपये के विकासकार्यों का या तो उद्घाटन किया जाएगा, या फिर उनका शिलान्यास किया जाएगा। इन कार्यों में बेहतर इंटरनेट कनेक्टिविटी, स्वच्छ पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करना, सौर ऊर्जा, स्वास्थ्य सेवा आदि से संबंधित परियोजनाएं शामिल हैं।”
देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए Livetimes News के साथ जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें FACEBOOK पर लाइक करें या TWITTER पर फॉलो करें।