Mohan Majhi: मोहन चरण माझी ओडिशा के नए मुख्यमंत्री होंगे. राजनाथ सिंह ने नए मुख्यमंत्री का एलान किया.
11 June, 2024
Mohan Majhi: ओडिशा में ऐतिहासिक जीत हासिल करने वाली भारतीय जनता पार्टी ने नए मुख्यमंत्री के नाम का एलान कर दिया है. केंद्रीय पर्यवेक्षक रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ओडिशा में राज्य के नाम नए मुख्यमंत्री का एलान किया. रक्षा मंत्री ने बताया कि मोहन चरण माझी ओडिशा के 15वें मुख्यमंत्री चुने गए हैं. बताया जा रहा है कि केंद्रीय पर्यवेक्षक रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और भूपेंद्र यादव ने चुनकर आए विधायकों से चर्चा करने के बाद ओडिशा के नए CM के तौर पर मोहन चरण माझी के नाम की घोषण की.
2 उपमुख्यमंत्री भी लेंगे शपथ
मंगलवार को विधायक दल की बैठक में पार्टी पर्यवेक्षक राजनाथ सिंह और भूपेंद्र यादव की मौजूदगी में मोहन माझी को विधायक दल का नेता चुना गया. इसके बाद मोहन माझी बुधवार को CM पद की शपथ लेंगे. बताया जा रहा है कि उनके साथ केवी सिंह देव और प्रवती परिदा भी शपथ लेंगे. ये दोनों राज्य के डिप्टी CM होंगे.
क्योंझर सीट से विधायक हैं मोहन
यहां पर बता दें कि मोहन चरण मांझी ओडिशा की क्योंझर विधानसभा सीट से विधायक चुने गए हैं. उन्होंने इस सीट पर बीजू जनता दल की मीना मांझी को हराया है. गौरतलब है कि मोहन चरण मांझी को 87,815 वोट मिले,जबकि मीना मांझी को 76,238 वोट हासिल हुए और मोहन मांझी ने 11,577 वोटों से जीत दर्ज की.
BJP ने हासिल की है ऐतिहासिक जीत
यहां पर बता दें कि ओडिशा विधानसभा चुनाव 2024 में भारतीय जनता पार्टी ने ऐतिहासिक जीत हासिल करते हुए राज्य की 147 विधानसभा सीटों में से 78 पर जीत दर्ज की है. वहीं 24 सालों से राज्य में सत्तासीन बीजू जनता दल को सिर्फ 51 सीटों पर संतोष करना पड़ा. यह अलग बात है कि BJP के बाद राज्य में दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बीजू जनता दल बनी है. उधर, कांग्रेस को राज्य में सिर्फ 14 विधानसभा सीटें हासिल हुईं तो CPIM को 1 सीट मिली. राज्य की तीन सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार जीते हैं.
यह भी पढ़ें : NEET UG 2024 Controversy : छात्रों को SC से झटका, परीक्षा रद्द करने से किया इन्कार, NTA से मांगा जवाब