Home National Mumbai Metro services: मुंबई मेट्रो ने जारी किया ‘Alert’ खबर पढ़कर करें यात्रा का प्लान

Mumbai Metro services: मुंबई मेट्रो ने जारी किया ‘Alert’ खबर पढ़कर करें यात्रा का प्लान

by Live Times
0 comment
mumbai metro

PM Modi Mumbai Road Show: मुंबई में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के रोड शो के मद्देनजर मुंबई मेट्रो के यात्रियों के अहम खबर है. इसके साथ ही कई जगहों पर रूट भी डायवर्ट किया गया है.

15 May, 2024

PM Modi Mumbai Road Show: अगर आप भी मुंबई मेट्रो में सफर करते हैं तो यह खबर आपके बेहद काम की है, वरना आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. मुंबई मेट्रो से जुड़े अधिकारियों के अनुसार, सुरक्षा कारणों से मुंबई मेट्रो की सेवाएं बुधवार शाम 6 बजे से अगली सूचना तक निलंबित रहेंगी. बताया गया है कि मुंबई में जागृति नगर और घाटकोपर स्टेशनों के बीच मेट्रो सेवाएं निलंबित रहेंगी. पीएम मोदी बुधवार शाम 6.45 बजे मुंबई उत्तर पूर्व में रोड शो का कार्यक्रम है. यहां प्रधानमंत्री 17 मई तक महाराष्ट्र के दौरे पर रहेंगे. इसको देखते हुए ट्रैफिक एडवाइजरी भी जारी की गई है.

रोड शो के मद्देनजर लिया फैसला

मुंबई मेट्रो वन के एक प्रवक्ता ने बताया कि होने वाली असुविधा को ध्यान में रखते हुए यात्रियों से अनुरोध किया गया है कि इस असुविधा को ध्यान में रखते हुए अपनी यात्रा की योजना बनाएं. यह सलाह मंगलवार शाम को घाटकोपर इलाके में होने वाले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के रोड शो से पहले आई है.

नहीं उड़ा सकेंगे ड्रोन

उधर, महाराष्ट्र के मुंबई में होने वाले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के रोड शो और जनसभाओं को देखते हुए पुलिस ने एडवाइजरी भी जारी की है. इसके अनुसार, रोड शो के दौरान सुरक्षा के मद्देनजर ड्रोन, बैलून, पतंग और रिमोर्ट कंट्रोल मायक्रोलाइट एअरक्राफ्ट उड़ाने पर पाबंदी लगाई गई है.

कई इलाकों में लगी पाबंदी

मुंबई पुलिस ने जारी एडवाइजरी में जानकारी दी है कि कांजुरमार्ग, पार्कसाईट, घाटकोपर, पंतनगर, तिलकनगर, चेंबूर, चुन्नाभटी, बीकेसी, खेरवाडी, वाकोला, विलेपार्ले, सहार, एयरपोर्ट, वाकोला, वांद्रे, वर्ली, विक्रोली, दादर और शिवाजी पार्क इलाके में ये पाबंदी लगाई गई है. यह आदेश 17 मई की रात तक लागू रहेगा. उधर, मुंबई पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट की. इसके तहत माहुल-घाटकोपर रोड मेघराज जंक्शन से आरबी कदम जंक्शन तक दोपहर 2 बजे से रात 10 बजे तक बंद रहेगा.

यह भी पढ़ें : UAPA में हुए गिरफ्तार न्‍यूजक्लिक के संपादक को मिली राहत, सुप्रीम कोर्ट ने रिहा करने का दिया आदेश

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2024 Live Times News. All Right Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00