Lok Sabha Election 2024 : मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि राज्य सरकार को को ईस्टर्न नगालैंड पीपुल्स ऑर्गनाइजेशन (ENPO) की FNT से कोई समस्या नहीं है.
20 April, 2024
Lok Sabha Election 2024 : लोकसभी चुनाव के पहले चरण में शुक्रवार को नगालैंड के 6 पूर्वी जिलों में मतदान कर्मी वोटर्स का करीब 9 घंटे तक इंतजार करते रहे. लेकिन यहां पर करीब 4 लाख मतदाताओं में से एक भी वोट डालने के लिए नहीं आया. क्योंकि ईस्टर्न नागालैंड पीपुल्स ऑर्गनाइजेशन (ENPO) ने अलग राज्य की मांग को लेकर चुनाव का बहिष्कार का एलान किया था.
आपातकालीन सेवा के अलावा नहीं दिखा कोई शख्स
मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो ने शुक्रवार को इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि राज्य सरकार को ईस्टर्न नगालैंड पीपुल्स ऑर्गनाइजेशन (ENPO) की FNT से कोई समस्या नहीं है. क्योंकि पहले ही इस क्षेत्र की स्वायत्ता शक्तियों को लेकर गंभीर है. बता दें कि ENPO पूर्वी क्षेत्रों का एक जनजातीय समुदाय का संगठन है. अधिकारियों ने कहा कि सरकारी वाहर और कर्मचारियों के अलावा सड़कों पर किसी भी शख्स की आवाजाही नहीं दिखी.
चुनाव आयोग ने भेजा कारण बताओ नोटिस
मतदान को लेकर सीएम नेफियू रियो ने उम्मीद जताई थी कि पूरे राज्य में शांति से वोट डाले जाएंगे. उन्होंने कहा कि ये नागरिक समाज है. वे क्या सोचते हैं, क्या करते हैं, ये उनके अपने विचार हैं. लेकिन नगालैंड सरकार कोशिश कर रही है कि ईएनपीओ सहित पूरे राज्य के लोग शांति से वोट डालें. उन्होंने कहा कि वे लोग जो भी कर रहे हैं, उसे वे बेहतर जानते हैं, लेकिन भारत सरकार के हिस्से और राज्य के रूप में हम उचित कार्रवाई करेंगे. आप जानते हैं कि चुनाव आयोग ने वोट न देने का एलान करने वालों को कारण बताओ नोटिस दिया था.
ये भी पढ़ें- Madhvi Lata कौन हैं, जिनके एक कथित वायरल वीडियो से तेलंगाना की राजनीति में मचा हड़कंप, ओवैसी भी भड़के