Lok Sabha Election 2024 : पन्नियन रवींद्रन तिरुवनंतपुरम लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ रहे हैं. यहां उनका मुकाबला यूडीएफ उम्मीदवार शशि थरूर और भाजपा के प्रत्याशी राजीव चंद्रशेखर से होगा.
23 April, 2024
Lok Sabha Election 2024 : एलडीएफ उम्मीदवार पन्नियन रवींद्रन ने मंगलवार को केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम में रोड शो किया. उन्होंने कहा कि आप भूल गए हैं कि 2019 में क्या हुआ था और सिर्फ इस पर ध्यान दे रहे हैं कि 2024 में क्या हो रहा है. 2021 में एलडीएफ के खिलाफ बहुत सारी बातें कही गईं जिसमें सोने की तस्करी का आरोप लगाया गया, उसका क्या हुआ? ये शर्मनाक चाल थी और फिर भी वो जीत नहीं पाए. हमने 2021 के विधानसभा चुनावों में इस लोकसभा सीट के तहत कोवलम को छोड़कर सात विधानसभा सीटों में से छह पर जीत हासिल की और इस बार हम सातों जीतेंगे.
शशि थरूर लगातार चौथी बार चुनाव लड़ रहे हैं
पन्नियन रवींद्रन तिरुवनंतपुरम लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ रहे हैं. यहां उनका मुकाबला यूडीएफ उम्मीदवार शशि थरूर और भाजपा के प्रत्याशी राजीव चंद्रशेखर से होगा. वहीं शशि थरूर इस से लगातार चौथी बार चुनाव लड़ रहे हैं. रवींद्रन ने कहा कि सार्वजनिक सभा में ऐसे शब्द बोले गए जो एक प्रधानमंत्री को बोलने चाहिए? वो आरएसएस की भाषा बोल रहे हैं, उनको आरएसएस का कार्यकर्ता होना चाहिए. वो भारत के प्रधानमंत्री के लायक नहीं हैं. पीएम मोदी इस देश के सबसे भ्रष्ट आदमी हैं. क्या वो उस पार्टी के नेता नहीं हैं जिसे चुनावी बांड में 2663 करोड़ रुपये मिले? क्या उन्हें पिनराई विजयन के बारे में कुछ भी कहने में शर्म नहीं आती?
पीएम मोदी देश के सबसे भ्रष्ट आदमी : रवींद्रन
उन्होंने कहा कि पीएम मोदी इस देश के सबसे भ्रष्ट आदमी हैं. क्या वो उस पार्टी के नेता नहीं हैं जिसे इलेक्टोरल बॉन्ड में 2663 करोड़ रुपये मिले? क्या उन्हें पिनराई विजयन के बारे में कुछ भी कहने में शर्म नहीं आती? उन्होंने कहा आगे कहा कि राहुल गांधी अभी बच्चों जैसी मानसिकता रखते हैं और राजनीति के बारे में कुछ नहीं जानते. वो कुछ सीखने की भी कोशिश नहीं करते हैं. वो बस वही दोहराते हैं जो वो हैं. वरना वो केरल के बारे में ऐसी बातें नहीं कहते.
यह भी पढ़ें : केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने फिर दोहराया अपना बयान, कहा – मुझे नहीं चाहिए पाकिस्तान परस्त और देशद्रोहियों का वोट