Bihar controversy on caste : बिहार में एक बार फिर जाति की राजनीति शुरू हो गई है. दो दिग्गज नेता आपसे में भिड़ गए हैं.
Bihar controversy on caste : बिहार में एक बार फिर जाति की राजनीति शुरू हो गई है. दो दिग्गज नेता आपसे में भिड़ गए हैं. जाति को लेकर एक दूसरे पर पलटवार करते हुए नजर आ रहे हैं. दरअसल, हिंदुस्तान आवाम मोर्चा (HAM) के नेता एवं केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने राष्ट्रीय जनता दल (RJD) प्रमुख लालू प्रसाद यादव और उनके छोटे बेटे तेजस्वी यादव की जाति पर ही सवाल उठा दिया है. जीतन राम मांझी ने कहा कि वो यादव जाति के नहीं बल्कि गड़ेरिया हैं.
भड़क गए लालू यादव
जीतन राम मांझी के इस बयान के बाद लालू यादव भड़क गए और कहा कि क्या मांझी मुसहर हैं ? इतना ही नहीं जीतन राम मांझी ने तेजस्वी की डिग्री से लेकर भी सवाल खड़ा किया है. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव पढ़े लिखे हैं. लालू के परिवार की डिग्री क्या है? उन्हें बताना चाहिए. जीतन राम मांझी ने कहा कि तेजस्वी यादव और लालू यादव को बताना होगा कि वो कितने पढ़े लिखे हैं. इसके बाद एक बार फिर गड़ेरिया बनाम यादव की लड़ाई शुरू हो गई.
लालू यादव ने दिया जवाब
ऐसे में लालू यादव भी कहां चुप रहने वाले थे. उन्होंने भी जीतन राम मांझी पर पलटवार करते हुए कहा कि ‘ऊ मुसहर है, ऊ मुसहर है क्या?’. जिसके बाद जीतन राम मांझी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि ‘लालू जी, हम मुसहर-भुईयां हैं, हमारे पिता मुसहर-भुईयां थें, हमारे दादा मुसहर-भुईयां थें, हमारे परदादा मुसहर-भुईयां थें, हमारा तो पुरा खानदान ही मुसहर-भुईयां है और हम तो गर्व से कहतें हैं कि हम मुसहर, भुईयां हैं.’
अपने बेटे की तारिफ की
वहीं, जीतन राम मांझी ने अपने बेटे की तारीफ में कसीदे पढ़ दिए.उन्होंने कहा कि मेरा बेटा तो पीएचडी है, नेट है और प्रोफेसर भी है और मैंने भी बीए ऑनर्स किया है. उनकी डिग्री क्या है वो तो वो ही जानते हैं. जीतन राम मांझी ने कहा कि तेजस्वी यादव मुझे शर्मा कहते हैं तो वो पहले अपने पिताजी के बारे में बताएं कि उनके पिताजी जी कौन सी जाती के हैं. वो गड़ेरिया हैं ना कि यादव हैं.
यह भी पढ़ें : शिवसेना उद्धव गुट के नेता संजय राउत को लगा बड़ा झटका, 15 दिन जेल की सजा; जानें क्या है मामला?