Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव में सातवें चरण से पहले तेजस्वी यादव ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि 4 जून के बाद बड़ा खेला हो सकता है.
28 May, 2024
Lok Sabha Election 2024 : RJD नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने मंगलवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) द्वारा एक बार फिर पाला बदलने की भविष्यवाणी करते हुए दावा किया कि लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद JDU अध्यक्ष कोई बड़ा फैसला लेंगे. तेजस्वी ने जनवरी में नीतीश कुमार के अचानक NDA में वापस आने के बाद उपमुख्यमंत्री पद से अपना पद खो दिया था. अब उन्होंने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) सत्ता में वापस नहीं आएंगे. यादव ने कहा कि मोदी 4 जून के बाद प्रधानमंत्री नहीं रहेंगे. देश को एक नई सरकार मिलेगी, जो रोजगार सृजन की बढ़ती जरुरत के प्रति संवेदनशील होगी.
पश्चिम बंगाल की कमान TMC के हाथों में है
NDA नेता PM मोदी के उस दावे के बारे में पूछे गए सवालों का जवाब दे रहे थे जिसमें उन्होंने एक साक्षात्कार में कहा था कि पश्चिम बंगाल में NDA ‘बड़े आश्चर्य’ के साथ सत्ता में लौटेगा. पश्चिम बंगाल में वर्तमान समय में ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee) का शासन है और तृणमूल कांग्रेस (TMC) भारत में साझेदार है. यादव ने यह भी कहा कि मैं अपने ‘चाचाजी’ (नीतीश कुमार) के बारे में कुछ कहना चाहूंगा. केंद्र में एनडीए के सत्ता से बाहर होने के बाद वह कोई बड़ा कदम उठा सकते हैं. जब उनसे पूछा गया कि क्या वह JDU प्रमुख के साथ फिर से गठबंधन करेंगे, तो यादव ने कहा कि यह बाद में देखा जाएगा. फिलहाल मैं उनकी ओर से अपनी पार्टी और OBC समर्थक राजनीति को बचाने के हित में एक बड़ा फैसला देख रहा हूं.
क्या लोकसभा चुनाव में तेजस्वी करेंगे चमत्कार?
पिछले दशक में नीतीश कुमार ने दो बार लालू प्रसाद की पार्टी RJD के साथ गठबंधन किया था, लेकिन बाद में उन्होंने 1990 के दशक से अपनी सहयोगी रही BJP के साथ फिर से गठबंधन कर लिया. युवा RJD नेता लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान बिहार NDA की मुश्किलों का फायदा उठाने की कोशिश कर रहे हैं. यह पूछे जाने पर कि क्या वह एक जून को प्रस्तावित I.N.D.I.A. ब्लॉक की बैठक में भाग लेंगे, तो तेजस्वी यादव ने हां में जवाब दिया.
ये भी पढ़ें- अगर आपने भी PAN अब तक आधार से नहीं किया लिंक तो जल्द जोड़ लें, वरना हो जाएगा बड़ा नुकसान