Manipur Violence: पिछले साल मणिपुर में हुई हिंसा में कई लोग मारे गए. इसे लेकर अब RSS प्रमुख मोहन भागवत का बयान आया है. उनका कहना है कि मणिपुर में एक साल बाद भी शांति नहीं है.
11 June, 2024
Manipur Violence: पिछले साल मई में मणिपुर में मेइती और कुकी समुदायों के बीच हिंसा भड़क उठी थी. तब से अब तक करीब 200 लोग मारे जा चुके हैं. इसके अलावा बड़े पैमाने पर आगजनी के बाद हजारों लोग विस्थापित हुए हैं. अब इसे लेकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रमुख मोहन भागवत ने कहा है कि ‘मणिपुर में एक साल बाद भी शांति नहीं है. उन्होंने चिंता जाहिर करते हुए कहा कि पूर्वोत्तर राज्य के हालातों पर गंभीरता से विचार करने की जरूरत है’.
समाज में संघर्ष अच्छा नहीं
हाल ही में मोहन भागवत रेशमबाग में ‘कार्यकर्ता विकास वर्ग-द्वितीय’ की क्लोजिंग सेरेमनी में पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि अलग-अलग जगहों और समाज में संघर्ष अच्छा नहीं है. इसके अलावा उन्होंने देश के सभी समुदायों के बीच एकता पर जोर दिया. उन्होंने चुनावी बयानबाजी से बाहर आकर देश के सामने मौजूद समस्याओं पर ध्यान केंद्रित करने की जरूरत पर जोर दिया.
मणिपुर में शांति नहीं
मोहन भागवत ने कहा, ‘मणिपुर पिछले एक साल से शांति स्थापित होने का इंतजार कर रहा है. 10 साल पहले मणिपुर में शांति थी. ऐसा लगा था कि वहां बंदूक संस्कृति खत्म हो गई है, लेकिन राज्य में अचानक हिंसा बढ़ गई है. मणिपुर के हालातों पर प्राथमिकता के साथ विचार करना होगा. चुनावी बयानबाजी से ऊपर उठकर राष्ट्र के सामने मौजूद समस्याओं पर ध्यान देने की जरूरत है.’
जल रहा है मणिपुर
RSS प्रमुख ने कहा कि ‘अशांति या तो भड़की या भड़काई गई, लेकिन मणिपुर जल रहा है और लोग इसकी तपिश का सामना कर रहे हैं.’ आपको बता दें कि इस हिंसा में कई मकान और सरकारी इमारतें भी जलकर खाक हो चुकी हैं. वहीं, पिछले कुछ दिनों में जिरीबाम से हिंसा की खबरें आई है.