Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव के चौथे फेज का मतदान जारी है. इस बीच केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बिहार के बेगूसराय में कहा कि आपका एक वोट मोदी को 400 पार ले जाएगा.
13 May, 2024
लोकसभा चुनाव के चौथे फेज का मतदान जारी है. इस बीच केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बिहार के बेगूसराय में कहा कि आपका एक वोट मोदी को 400 पार ले जाएगा. इस बयान पर पलटवार करते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि मोदी पीएम बने तो अर्धसैनिक बलों में भी अग्निवीर लाएंगे.
Lok Sabha Election 2024 : गिरिराज बोले- वोट डालें जरूर
बिहार में सोमवार को केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने विपक्ष पर हमला बोला और कहा कि एक वोट मोदी को 400 पार ले जाने में मदद करेगा, इसलिए वोट जरूर डालें. यह लोकतंत्र का पर्व है और एक वोट अटल बिहारी वाजपेयी सरकार को गिरा सकती है और एक वोट नरेन्द्र मोदी को 400 पार ले जाने का काम करेगा.
Lok Sabha Election 2024 : अर्धसैनिक बलों में लाएंगे ‘अग्निवीर’
इस बयान के बाद AIMIM के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि यह हमारे देश में बहुत महत्वपूर्ण ऐतिहासिक संसदीय चुनाव है. मुद्दे वो नहीं हैं जो 2019 में थे. ये पूरी तरह से अलग मुद्दे और उद्देश्य हैं. लोगों की भी 2019 की तुलना में एक अलग समझ है और वे इस देश के लिए क्या चाहते हैं? नरेन्द्र मोदी सरकार ने वही किया है जो उन्होंने ‘अग्निवीर’ के साथ भारतीय सेना में भर्ती के साथ किया था. अगर मोदी सत्ता में वापस आते हैं तो वे CRPF, SSB, रेलवे सुरक्षा बल और BSF के लिए भी यही योजना दोहराएंगे.
Lok Sabha Election 2024 : क्या है अग्निवीर योजना?
इसकी घोषणा 16 जून, 2022 को की गई. इस योजना के तहत सेना में शामिल होने वाले जवानों को ‘अग्निवीर’ के नाम से जाना जाएगा. अग्निवीर योजना के तहत भर्ती होने वाले युवाओं का सेवाकाल 4 साल का होता है. इस कार्यकाल में 6 महीने की ट्रेनिंग अवधि भी शामिल है.
यह भी पढ़ें ;-Rahul Gandhi Marriage: ‘वह जल्द ही करेंगे शादी’ रैली में मंच से राहुल गांधी ने किया एलान