Parliament Media Coverage : कोविड-19 संकट को देखते हुए संसद में पत्रकारों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया गया था. अब एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया ने दोनों सदनों (अध्यक्ष और सभापति) से मीडिया पर बैन हटाने का आग्रह किया है.
02 June, 2024
Parliament Media Coverage : लोकसभा स्पीकर ओम बिरला (OM Birla) और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) को एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया (Editors Guild of India) ने सोमवार को संसद की कार्यवाही को कवर करने के लिए मीडिया पर प्रतिबंध हटाने का आग्रह किया. गिल्ड ने बिरला को लिखे पत्र में कहा कि मान्यता प्राप्त मीडियाकर्मियों की संख्या को सीमित करने की प्रथा तब लागू हुई जब कोविड-19 की पहली वेब सामने आई थी.
कोविड-19 के दौरान लगाए गए प्रतिबंध हटाए जाए
गिल्ड ने आगे कहा कि देश अब कोविड-19 महामारी के संकट से आगे निकल चुका है, इसलिए हम आशा करते हैं कि जो प्रतिबंध लगाए गए हैं उन्हें समाप्त किया जाए. इसके अलावा गिल्ड ने प्रेस सलाहकार समिति को पुनर्गठन न किए जाने पर चिंता व्यक्त की. आपको बताते चलें कि प्रेस सलाहकार समिति की स्थापना 1929 में केंद्रीय विधान सभा के अध्यक्ष विट्ठलभाई पटेल के मार्गदर्शन में की गई थी.
गिल्ड ने ज्यादा प्रवेश पास देने से किया मना
वहीं, गिल्ड ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से आग्रह किया कि सदन में सभी मान्यता प्राप्त मीडियाकर्मियों की एक बार फिर बहाली की जाए, ताकि अतिरिक्त प्रवेश पास लेने की आवश्यकता न हो. दूसरी तरफ कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने भी लोकसभा स्पीकर से संसद कवर करने वाल जर्नलिस्टों के लिए कोविड-19 के दौरान लगाए गए प्रतिबंधों को हटाने की मांग की थी.
यह भी पढ़ेंः MONSOON RAIN UPDATE: कई राज्यों में बारिश के मद्देनजर IMD ने जारी किया अलर्ट, नोट करें अपने-अपने यहां का हाल