Lok Sabha Election 2024 : संयुक्त रैली फूलपुर लोकसभा सीट से SP के टिकट पर चुनाव लड़ रहे अमरनाथ मौर्य के पक्ष में आयोजित की गई थी. भारी हंगामे के बाद सुरक्षा अधिकारियों की सलाह पर यादव और गांधी ने रैली को संबोधित नहीं करने का फैसला किया.
19 May, 2024
Lok Sabha Election 2024 : कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की रविवार को फूलपुर इलाके में साझा चुनावी सभा थी. इस जनसभा में भारी संख्या में आम लोग दोनों नेताओं को सुनने के लिए पहुंचे थे. इतने में यहां पर जनता धीरे-धीरे करके बैरिकेड्स को तोड़कर मंच तक पहुंच गई थी. इसके बाद अखिलेश और राहुल भाषण दिए बिना ही वापस लौट गए.
बैरिकेड तोड़कर मंच तक पहुंचे समर्थक
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, रैली में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में कांग्रेस और SP समर्थक कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे थे. उन्होंने बताया कि जब यादव कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे तो मंच के सामने खड़ी भीड़ बैरिकेड तोड़कर मंच तक पहुंच गई, जिससे भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गई. वहीं सपा और कांग्रेस दोनों के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर साझा किए गए एक वीडियो क्लिप में मंच पर मौजूद लोगों को समर्थकों से पीछे हटने के लिए कहते हुए सुना जा सकता है. मंच से की गई अपील का भीड़ पर कोई असर नहीं हुआ.फिर गांधी और यादव ने अपने सुरक्षा कर्मचारियों से घिरे रहने के दौरान मंच छोड़ने से पहले कुछ मिनटों तक कुछ चर्चा की.
अजय राय बोले कि मुझे जानकारी नहीं
संयुक्त रैली फूलपुर लोकसभा सीट से SP के टिकट पर चुनाव लड़ रहे अमरनाथ मौर्य के पक्ष में आयोजित की गई थी. समाजवादी पार्टी के सूत्रों ने बताया कि हंगामे के बाद सुरक्षा अधिकारियों की सलाह पर यादव और गांधी ने रैली को संबोधित नहीं करने का फैसला किया और रैली को लेकर न तो SP और न ही कांग्रेस ने कोई बयान जारी किया है. इसके बाद दोनों ने प्रयागराज में एक और चुनावी रैली में भाग लिया. हीं संपर्क करने पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि मैं वाराणसी में हूं और फूलपुर में रैली के बारे में कोई जानकारी नहीं है.
ये भी पढ़ें- पांचवें चरण में अमेठी, रायबरेली से लेकर लखनऊ की इन हॉट सीट पर रहेगी सबकी निगाहें, जानें किसका कहां पर है दबदबा