PhonePe Collaborates With LankaPay : भारत की प्रमुख फिनटेक कंपनी फोनपे ने अपने यूजरों को पूरे श्रीलंका में UPI का इस्तेमाल कर भुगतान करने के लिए लंकापे के साथ साझेदारी की है.
19 May, 2024
PhonePe Collaborates With LankaPay : कोलंबो में हुए एक मेगा इवेंट में साझेदारी का एलान करते हुए. दरअसल, फोनपे ने कहा कि श्रीलंका आने वाले उसके ऐप यूजर लंकापे क्यूआर मर्चेंट में यका इस्तेमाल करके भुगतान कर सकेंगे. UPI यानी यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस और लंकापे नेशनल पेमेंट नेटवर्क के जरिए ट्रांजैक्शन को आसान बनाया जाएगा. यूजर, कैश ले जाए बिना या करेंसी कंवर्जन कैलकुलेशन किए बिना सुरक्षित और तेजी से पेमेंट करने के लिए लंकापे क्यूआर कोड को स्कैन कर सकते हैं. करेंसी एक्सचेंज रेट दिखाते हुए रकम भारतीय रूपये मेंं डेबिट की जाएगी.
सैलानियों के लिए अहम फैसला
फोनपे के मुताबिक श्रीलंका, कंपनी को बेहतर मौका देता है क्योंकि बड़ी संख्या में भारतीय सैलानी वहां की यात्रा करते हैं. डिजिटल पेमेंट ऐप फोनपे अगस्त, 2016 में शुरू किया गया. इसके 52 करोड़ से ज्यादा रजिस्टर्ड यूजर्स और 3.8 करोड़ कारोबारियों का डिजिटल पेमेंट्स एसेप्टेंस नेटवर्क है. फोनपे पर हर दिन 23 करोड़ से ज्यादा लेनदेन होते हैं. लंकापे के अधिकारियों का मानना है कि नए मौकों और फायदों को भुनाने में फोनपे के साथ हुई साझेदारी अहम रोल निभाएगी. बैंकिंग और टूरिज्म सेक्टरों के प्रतिनिधियों, पेमेंट सिस्टम प्रोवाइडरों और बिजनेस एसोसिशनों समेत श्रीलंका के प्रमुख स्टेकहोल्डरों ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया.
भारतीय पर्यटकों को सुविधा
फोनपे के मुख्य कार्यपालक अधिकारी रितेश पई ने कहा कि लंकापे के साथ सहयोग से भारतीय पर्यटकों को काफी सुविधा मिलेगा. वह अब यात्रा करते समय और लंका QR Code का उपयोग करने वाले कारोबारियों को भुगतान करते समय आसान और सुरक्षित भुगतान व्यवस्था का उपयोग कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Tamil Nadu News: तमिलनाडु के कोडाइकनाल में शुरू हुआ वार्षिक फ्लावर शो