25 दिसंबर 2023
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अभी से लोकसभा चुनाव 2024 के मोड में आ गए हैं। वो लगातार लोगों को भाजपा के पाले में लाने का दावं चल रहे हैं। प्रधानमंत्री ने इंदौर में 32 साल पहले बंद हुई हुकुमचंद कपड़ा मिल के करीब 5,000 मजदूरों के 224 करोड़ रुपये के बकाया का बटन दबाकर सांकेतिक भुगतान किया।
इस दौरान पीएम इंदौर में राज्य सरकार की ओर से आयोजित ‘‘मजदूरों के हित, मजदूरों को समर्पित’’ कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए शामिल हुए।
प्रधानमंत्री मोदी की बड़ी बातें-
मैंने हमेशा कहा है कि मेरे लिए देश में चार जातियां सबसे बड़ी हैं।
ये चार जातियां गरीब, युवा, महिलाएं और किसान हैं।
गरीबों की सेवा, श्रमिकों का सम्मान और वंचितों को मान हमारी प्राथमिकता है।
हमारा प्रयास है कि देश के श्रमिक सशक्त बनें और समृद्ध भारत के निर्माण में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें।
हमारी डबल इंजन की सरकार इंदौर को उसका पुराना औद्योगिक गौरव लौटाने का प्रयास कर रही है जो पहले की सरकारों की गलत नीतियों के कारण धूमिल हो गया था।
डबल इंजन की सरकार’ के राज में इंदौर के आस-पास हजारों करोड़ रुपये का निवेश किया जा रहा है जिससे रोजगार के हजारों अवसर पैदा होंगे।
देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए Livetimes News के साथ जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें FACEBOOK पर लाइक करें या TWITTER पर फॉलो करें।