PM Modi Addresses Public Meeting In Amroha: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने शुक्रवार को यूपी के अमरोहा में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान पीएम ने I.N.D.I.A. गठबंधन पर हमला बोला.
19 April, 2024
PM Modi Addresses Public Meeting In Amroha: अमरोहा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने राहुल गांधी और अखिलेश यादव की हाल में की गई ज्वाइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि यूपी में दो शहजादों की जोड़ी की फिल्म की शूटिंग चल रही है, लेकिन जनता उन्हें पहले ही रिजेक्ट कर चुकी है. पीएम ने समाजवादी पार्टी के महासचिव रामगोपाल यादव के पाखंडी वाले बयान की भी आलोचना की. उन्होंने कहा कि जब देश राममय है तो समाजवादी पार्टी के कुछ लोग उन्हें सार्वजनिक तौर पर पाखंडी बता रहे हैं. इसके साथ ही आगे उन्होंने कहा कि I.N.D.I.A गठबंधन वाले सनातन से घृणा करते हैं. प्रधानमंत्री मोदी के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी जनसभा में मौजूद रहे. पश्चिमी उत्तर प्रदेश की अमरोहा लोकसभा सीट पर दूसरे चरण में 26 अप्रैल को मतदान होगा.
I.N.D.I.A गठबंधन पर साधा निशाना
यूपी के अमरोहा में पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए I.N.D.I.A गठबंधन पर निशाना साधा है, जिसमें उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के प्रयासों के बीच यूपी में एक बार फिर दो शहजादों की जोड़ी उनकी फिल्म की शूटिंग चल रही है आजकल और ये दो शहजादों की फिल्म का पहले ही रिजेक्शन हो चुका है. आगे पीएम ने कहा कि हर बार ये लोग परिवादवाद, भ्रष्टाचार और तुष्टिकरण की टोकरी उठाकर यूपी की जनता से वोट मांगने निकल पड़ते हैं आज जब पूरा देश राम मय है तो समाजवादी पार्टी वाले जो राम की भक्ति करते हैं. समाजवादी पार्टी के लोग वोट बैंक की खातिर पब्लिकली कहते हैं कि ये सब तो पाखंडी हैं. आगे पीएम ने ये भी कहा कि जो लोग राम भक्ति करते हैं उन्हें समाजवादी पार्टी के लोग ‘पाखंडी’ कहते हैं.
यहां भी पढ़ें – Lok Sabha Election 2024: सचिन पायलट ने जयपुर में ‘जीरो-वेस्ट’ मतदान केंद्र पर डाला वोट, बोले – देश में बदलाव का है माहौल