96
PM Modi Mann Ki baat: तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेन्द्र मोदी ने पहली बार ‘मन की बात’ कार्यक्रम किया. इस कार्यक्रम में पीएम मोदी नई सरकार के एजेंडे पर चर्चा की.
30 June, 2024
PM Modi Mann Ki baat: लोक सभा चुनाव जीतने बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पहली बार ‘मन की बात’ के जरिए लोगों से जुड़े. ये कार्यक्रम का 111वां एपिसोड है. पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि ‘इस माध्यम पर वापस आकर, समाज की भलाई के लिए सामूहिक प्रयासों पर प्रकाश डालते हुए खुशी हो रही है.’
- पीएम मोदी ने कहा कि, “इस महीने पूरी दुनिया ने 10वें योग दिवस को भरपूर उत्साह और उमंग के साथ मनाया. मैं भी जम्मू- कश्मीर के श्रीनगर में आयोजित योग कार्यक्रम में शामिल हुआ था. जैसे-जैसे योग दिवस का आयोजन आगे बढ़ रहा है, नए-नए रिकॉर्ड बन रहे हैं .”
- मन की बात में पीएम मोदी ने अगले महीने बाद होने वाले पेरिस ओलंपिक की चर्चा की. उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि आप सभी भारतीय खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने का के लिए तैयार हैं. मैं भारतीय दल को ओलंपिक खेलों की बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं. हम सबके मन में टोक्यो ओलंपिक की यादें आज भी ताजा हैं. टोक्यो में हमारे खिलाड़ियों के प्रदर्शन ने हर भारतीय का दिल जीत लिया था.
- पीएम मोदी ने 30 जून को मनाए जाने वाले ‘हूल दिवस’ की बधाई दी. उन्होंने कहा कि यह दिन वीर सिद्धो-कान्हू के अदम्य साहस से जुड़ा है, जिन्होंने विदेशी शासकों के अत्याचार का पुरजोर विरोध किया था.
- पीएम मोदी ने कहा कि, इस साल विश्व पर्यावरण दिवस पर एक विशेष अभियान शुरू किया गया, जिसका नाम ‘एक पेड़ मां के नाम’ दिया गया. मैंने भी एक पेड़ अपनी मां के नाम पर लगाया. मैं दुनिया के सभी लोगों से अपील करता हूं कि हर कोई अपनी मां के साथ मिलकर एक पेड़ जरूर लगाएं.
- मन की बात के 111वें संस्करण में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा, “मैं आज देशवासियों को धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने हमारे संविधान और देश की लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं पर अपना अटूट विश्वास दोहराया है. 24 का चुनाव दुनिया का सबसे बड़ा चुनाव था. दुनिया के किसी भी देश में इतना बड़ा चुनाव कभी नहीं हुआ, जिसमें 65 करोड़ लोगों ने वोट डाले हैं. मैं चुनाव आयोग और मतदान की प्रक्रिया से जुड़े हर व्यक्ति को इसके लिए बधाई देता हूं.”