Lok Sabha Election 2024 : प्रधानमंत्री मोदी ने वाराणसी में रोड शो की शुरुआत से पहले पंडित मदन मोहन मालवीय को श्रद्धांजलि दी. वह अस्सी के रास्ते गौदलिया होते हुए काशी विश्वनाथ मंदिर तक गए.
13 May, 2024
Lok Sabha Election 2024 : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने वाराणसी सीट से अपना नामांकन दाखिल करने से एक दिन पहले (13 मई, 2024) को काशी में 6 किलोमीटर लंबा रोड शो किया. इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) भी मौजूद रहे
पीएम मोदी ने मदन मोहन मालवीय को दी श्रद्धांजलि
प्रधानमंत्री मोदी ने वाराणसी में रोड शो की शुरुआत से पहले पंडित मदन मोहन मालवीय को श्रद्धांजलि दी. वह अस्सी के रास्ते गौदलिया होते हुए काशी विश्वनाथ मंदिर तक जाएंगे. यहां पर पीएम मोदी दर्शन-पूजा करेंगे. चार घंटे में छह किलोमीटर को यह रास्ता तय किया जाएगा. वहीं लंका चौक प्रधानमंत्री का रोड शो हो जाएगा. इस दौरान आम जनता और समर्थकों द्वारा पीएम मोदी का फूलों से स्वागत किया जा रहा है.
रोड शो में लगे हर-हर मोदी के नारे
लंका चौक पर महिलाओं ने भगवा कलर की साड़ी पहनी हुईं हैं. इसी के साथ भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है. वहीं जिस रास्ते से रोड शो गुजर रहा है वहां पर जनता शंखनाद करके स्वागत कर रहे हैं. इसके अलावा रोड शो के दौरान हर-हर मोदी के नारे लग रहे हैं.