19 February 2024
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 20 फरवरी को जम्मू के दौरे पर रहेंगे। यहां पीएम मोदी मौलाना आजाद स्टेडियम में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करेंगे। साथ ही 30,500 करोड़ रुपये की, शिक्षा, रेलवे, एविएशन और सड़क क्षेत्रों सहित कई डेवलपमेंट प्रोजेक्ट का शुभारंभ करेंगे। पीएमओ ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि पीएम मोदी जम्मू-कश्मीर के लगभग 1,500 नए भर्ती हुए सरकारी कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र भी बाटेंगे। पीएम ‘विकसित भारत, विकसित जम्मू’ कार्यक्रम में कई योजनाओं के लाभार्थियों के साथ बातचीत करेंगे।
सुरक्षा के कड़े इंतजाम
पीएम के दौरे को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि 4 दिनों से जिले में हाईअलर्ट है। पीएम मोदी की सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए रैली स्थल का पूरा इलाका सील कर दिया गया है। साथ ही आस पास के एरिया में एंटी ड्रोन सिस्टम स्थापित करने के साथ ही शॉर्प शूटरों की तैनाती की गई है। बम निरोधक दस्ते के साथ डॉग स्क्वॉयड और आसपास के इलाकों में सर्च ऑपरेशन किया जा रहा है। प्रधानमंत्री के दौरे के लिए पूरे जम्मू में मल्टी लेयर्ड सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं।
प्रधानमंत्री की यात्रा को लेकर जम्मू के जिला मजिस्ट्रेट सचिन कुमार वैश्य ने आतंकवादियों और एंटी नेशनल एलिमेंट्स की संभावित एक्टिविटीज का मुकाबला करने के लिए एहतियाती उपाय के रूप में ड्रोन, पैराग्लाइडर और रिमोट कंट्रोल माइक्रो-लाइट प्लेन्स के इस्तेमाल पर 17 फरवरी को टेंपरेरी बैन की घोषणा की थी। इस बारे में कहा गया है कि संभावित सुरक्षा खतरों को उजागर करने वाली खुफिया रिपोर्टों को देखते हुए धारा 144 के तहत आदेश जारी किया गया।
जम्मू में बारिश का अलर्ट
वहीं मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में जम्मू में बारिश का अनुमान जताया है। जिसे देखते हुए बीजेपी के एक प्रवक्ता ने कहा कि पूरे जम्मू-कश्मीर से रैली में आने वाले एक लाख लोगों के लिए वॉटरप्रूफ टेंट समेत जरुरी व्यवस्था की गई है। जम्मू-कश्मीर के बीजेपी अध्यक्ष रविंदर रैना समेत सभी प्रमुख बीजेपी नेता लोगों से ज्यादा से ज्यादा की रैली में शामिल होने की अपील कर रहे हैं।
पार्किंग के लिए विशेष इंतज़ाम
पीएम मोदी की रैली में शामिल होने वाले लोगों के लिए ट्रैफिक विभाग ने एक एडवाइजरी भी जारी की है। जिसमें कहा गया है कि केंद्र शासित प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से आने वाले लोगों को रैली तक ले जाने वाली गाड़ियों की पार्किंग के लिए कुल 48 प्वाइंट बनाए गए हैं। हेड क्वाटर केंद्रीय पूल सुरक्षा, जम्मू ने भी सार्वजनिक रैली में शामिल होने वाले आम लोगों के लिए एक एडवाइजरी भी जारी की है। जिसमें उन्हें कोई भी बैग, टिफिन बॉक्स, कैमरा, हथियार, गोला-बारूद, तेज धार वाली चीजें नहीं ले जाने के लिए कहा गया है।