29 Feb 2024
दिल्ली में रहने वाले रैट माइनर वकील हसन का घर बुलडोजर से ढहा दिया गया है। जिसके बाद अब सियासत तेज हो गई है। दरअसल, प्रियंका गांधी ने रैट माइनर का घर धवस्त करने को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा है। साथ ही बीजेपी सांसद मनोज तिवारी और अखिलेश यादव ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है।
प्रियंका गांधी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि वकील हसन ने अपनी जान जोखिम में डालकर उत्तरकाशी सुरंग में फंसे मजदूरों की जान बचाई थी। तब अपने प्रचार के लिए बीजेपी के बड़े-बड़े नेताओं ने उनके साथ तस्वीरें खिंचवाईं थीं। जब प्रचार खत्म हो गया तो आज उसी वकील हसन को थाने में बंद कर दिया और उनका घर तोड़कर उनके बच्चों के सिर से छत छीन ली गई। प्रियंका गांधी ने पोस्ट में आगे कहा कि गरीबों का घर तोड़ना, उन्हें कुचलना, प्रताड़ित और अपमानित करना ये अन्याय ही बीजेपी के अन्यायकाल की सच्चाई है। जनता इस अन्याय का जवाब जरूर देगी।
वकील हसन की पत्नी ने क्या कहा
“मेरे हसबैंड तो हीरो थे उत्तरकाशी के 41 लोगों की जान उन्होंने बचाई थी, सब उन्हें सम्मान दे रहे थे। आज उस सम्मान के बदले मेरा मकान ले लिया!” मोदी जी हाथ जोड़ कर कह रहे थे सबका साथ सबका विकास, हमारा विकास कहां है।
‘अच्छे’ काम का इनाम
अखिलेश यादव ने भी एक्स पर पोस्ट करते हुए बीजेपी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि जिन्होंने लोगों को बचाकर कई घरों को उजड़ने से रोका, उनका घर तोड़ना अच्छा नहीं। बीजेपी सरकार क्या इसी तरह देती है ‘अच्छे’ काम का इनाम?
‘प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर कराया जाएगा मुहैया’
बीजेपी सासंद मनोज तिवारी ने कहा कि पिछले साल नवंबर में अपनी टीम के साथ उत्तरकाशी की सिल्कयारा सुरंग में फंसे 41 श्रमिकों को बचाने के लिए एक चूहे-छेद खनिक को सम्मानित किया गया था। जिसे डीडीए द्वारा विध्वंस अभियान के दौरान ढहा दिया गया। “घर को लेकर कुछ कानूनी मुद्दे थे। हमने इस पर चर्चा की है और हम उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत एक घर मुहैया कराएंगे।”