Home Politics प्रधानमंत्री ने तेलंगाना में आज 7 हजार करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का किया शिलान्यास

प्रधानमंत्री ने तेलंगाना में आज 7 हजार करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का किया शिलान्यास

'तेलंगाना को दक्षिण भारत का कहा जाता है गेटवे'

by Rashmi Rani
0 comment
PM Modi inaugurates development projects

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज तेलंगाना में घटकेसर और लिंगमपल्ली के बीच एमएमटीएस सुविधा को हरी झंडी दिखाई । इसके साथ ही सात हजार करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। प्रधानमंत्री ने सबसे पहले श्री उज्जैनी महाकाली मंदिर में पूजा अर्चना की । उसके बाद वह संगारेड्डी पहुंचे, जहां पीएम ने जनसभा को संबोधित किया।

‘राज्य के विकास से देश का विकास होगा’
पीएम ने कहा कि बीते 10 वर्षों से केंद्र सरकार तेलंगाना को विकास की नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए निरंतर काम कर रही है। इसी अभियान के तहत, आज मैं लगातार दूसरे दिन आप सबके बीच तेलंगाना में हूं। आज मुझे संगारेड्डी से करीब सात हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास का अवसर मिला है। इनमें हाइवेज़, रेलवेज़ और एयरवेज़ से जुड़े आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर के काम भी हैं। इनमें पेट्रोलियम से जुड़े प्रोजेक्ट भी हैं। कल भी जिन विकास कार्यों का लाभ तेलंगाना को मिला था, वो ऊर्जा और पर्यावरण से लेकर इंफ्रास्ट्रक्चर तक, अलग-अलग क्षेत्रों से जुड़े थे। उन्होंने कहा कि राज्य के विकास से देश का विकास होगा। यही हमारे काम करने का तरीका है, और इसी संकल्प के साथ केंद्र सरकार तेलंगाना की भी सेवा कर रही है।

‘एविएशन सेक्टर में एक बहुत बड़ा उपहार मिला’
उन्होंने कहा कि आज तेलंगाना को एविएशन सेक्टर में एक बहुत बड़ा उपहार मिला है। हैदराबाद के बेगमपेट एयरपोर्ट पर Civil Aviation Research Organization यानी ‘कारो’ की स्थापना की गई है। ये अपने तरह का देश का पहला एविएशन सेंटर होगा, जो ऐसे आधुनिक स्टैंडर्ड्स पर बना है। इस सेंटर से हैदराबाद और तेलंगाना को एक नई पहचान मिलेगी। इससे तेलंगाना के युवाओं के लिए एविएशन सेक्टर में नई उड़ान के रास्ते खुलेंगे। इससे देश में एविएशन स्टार्टअप्स को रिसर्च और स्किल डेवलपमेंट के लिए एक प्लेटफ़ार्म मिलेगा, मजबूत धरातल मिलेगी। आज भारत में जिस तरह एविएशन सेक्टर नए रिकॉर्ड बना रहा है, जिस तरह पिछले 10 वर्षों में देश के एयरपोर्ट की संख्या दोगुनी हुई है, जिस तरह इस सेक्टर में रोजगार के नए अवसर बन रहे हैं, इन सभी संभावनाओं के विस्तार में हैदराबाद का ये आधुनिक संस्थान अहम भूमिका निभाएगा।

‘तेलंगाना को दक्षिण भारत का कहा जाता है गेटवे’
पीएम ने कहा कि तेलंगाना को दक्षिण भारत का गेटवे कहा जाता है। तेलंगाना में रेल सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए इलेक्ट्रिफिकेशन और दोहरीकरण का काम भी तेज गति से हो रहा है। सनत’ नगर-मौला अली रूट पर दोहरीकरण और इलेक्ट्रिफिकेशन के साथ 6 नए स्टेशन भी बनाए गए हैं। आज यहां से ‘घटकेसर-लिंगमपल्ली’ के बीच MMTS Train Service को भी हरी झंडी दिखाई गई है। इसके शुरू होने से अब हैदराबाद और सिकंदराबाद के कई और इलाके आपस में कनेक्ट हो जाएंगे। इससे दोनों शहरों के बीच ट्रेन यात्रियों को बहुत सुविधा होगी।

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2024 Live Times News. All Right Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00